Advertisement
पौने दो लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट
पूर्णिया : पूर्णिया प्रमंडल में आसन्न लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाला है. इसमें जिले के लगभग 1 लाख 71 हजार 926 युवा मतदाता पहली वार अपने मताधिकर का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी 2019 को […]
पूर्णिया : पूर्णिया प्रमंडल में आसन्न लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाला है. इसमें जिले के लगभग 1 लाख 71 हजार 926 युवा मतदाता पहली वार अपने मताधिकर का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी 2019 को किया गया है, इसमें जिला के कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 61 हजार 958 तक पहुंच चुके है.
इसमें पुरुष मतदाताओं की 10 लाख 73 हजार 985,महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 87 हजार 905 एवं अन्य 68 मतदाता शामिल है.युवाओं की संख्या में हुई वृद्धि से संभावित प्रत्याशियों के लिए बड़ी चुनौती भी है. मतदान करने के प्रति युवा वर्ग में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है.
पहले के अपेक्षा मतदान की प्रतिशत में वृद्धि लाने के लिए जिला प्रशासन ने पंचायत वार मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. जिले में मतदाता सूची के प्रकाशन होने के साथ जिले में 42 हजार 600 मतदाता शामिल हुए है. इनमें 21 हजार 635 पुरुष मतदाता एवं 21 हजार 962 महिला मतदाता है.
जबकि लगभग 34 हजार 922 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. पूर्णिया जिला के लिंग अनुपात 921 दर्ज किया गया है. पूर्व से प्रकाशित मतदाता सूची से 4 हजार 798 पुरुष एवं 4 हजार 280 महिला मतदाता को हटाया गया है .
आयु वर्ग में विभक्त मतदाताओं की संख्या
जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 71 हजार 926
20 वर्ष से 29 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या 6 लाख 14 हजार 676
30 वर्ष से 39 वर्ष तक के आयु वर्ग के 4 लाख 42 हजार 152 मतदाता,
40 से 49 आयु वर्ग के 3 लाख 79 हजार 640 मतदाता,
50 से 59 वर्ष के 2 लाख 45 हजार 01 मतदाता,
60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के 1 लाख 42 हजार 999 मतदाता,
70 से 79 वर्ष के 29 हजार 946 मतदाता
एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 39 हजार 369 मतदाता है.
सरकारी भवनों से पोस्टर बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू
आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही संपूर्ण जिले से राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, दीवाल लेखन को संबंधित दलों द्वारा हटाया जाना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रविवार की शाम को हो सभी दलों की बैठक बुलाकर यह हिदायत दे दी है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे अंदर नहीं हटाए जाने पर एमसीसी का उल्लंघन माना जायेगा. एेसे दल के जिला अध्यक्ष पर एमसीसी सेल द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. 24 घंटे की मियाद सोमवार की शाम 5 बजे पूरी हो जाएगी.
अभ्यर्थियों के लिए यह भी जानना जरूरी
चुनाव के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 70 लाख खर्च कर सकते हैं
राजनीतिक दल या प्रत्याशी प्रतिदिन नकद दस हजार रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते
नामांकन के दिन निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर में 100 मीटर की परिधि में तीन वाहन से अधिक प्रवेश पर रोक
वाहन में चालक समेत पांच से अधिक प्रचार अवधि में कभी नहीं बैठेंगे.
लाउडस्पीकर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही बजा सकते हैं
वाहन पर पार्टी का मात्र स्टीकर/ एक झंडा होना चाहिए.
सफल संचालन के लिए कोषांग गठित
लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर 29 कोषांग बनाये गये हैं. विधि-व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए 45 उड़नदस्ता दल बनाया गया है. इसके आलावा 23 स्टैटिक निगरानी दल का गठन किया गया है. व्यय अनुश्रवण के लिए व्यय अनुश्रवण कोषांग के साथ-साथ 07 सहायक व्यय प्रेक्षक बनाये गये हैं. चुनाव कार्य के लिए जिले में 16 हजार 995 कर्मियों को चिन्हित किया गया है.
सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर
चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. अगर कोई भी व्यक्ति अथवा अभ्यर्थी सोशल मीडिया के माध्यम से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़े गये तो उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
नामांकन से पहले तक जुड़ सकता है वोटर लिस्ट में नाम
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चुनाव आयोग ने एक बार फिर से वोटरों को मौका दिया है. नामांकन से पहले तक आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. अगर नाम में कोई त्रुटि है तो उसे भी सुधार करवा सकते हैं. अगर इससे संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1950 से भी ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement