19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में 59.30 प्रतिशत बच्चों ने मारी बाजी, इस बार लड़कों ने फहराया परचम

मैट्रिक परीक्षा. साइबर कैफे में रिजल्ट देखने के लिए लगी रही छात्र-छात्राओं की भीड़ पूर्णिया : मैट्रिक की परीक्षा में पूर्णिया के 59.30 प्रतिशत परीक्षार्थी अव्वल हुए. परीक्षा में 64.28 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि मात्र 54 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. यदि प्रमंडल की बात करें तो किशनगंज ने पूर्णिया को पटखनी दी […]

मैट्रिक परीक्षा. साइबर कैफे में रिजल्ट देखने के लिए लगी रही छात्र-छात्राओं की भीड़

पूर्णिया : मैट्रिक की परीक्षा में पूर्णिया के 59.30 प्रतिशत परीक्षार्थी अव्वल हुए. परीक्षा में 64.28 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि मात्र 54 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. यदि प्रमंडल की बात करें तो किशनगंज ने पूर्णिया को पटखनी दी है. किशनगंज में कुल 67.92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं अररिया में 66.91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण होकर प्रमंडल में दूसरे और पूर्णिया तीसरे स्थान पर रहा.
यहां उल्लेखनीय है कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा के लिए इनरोल्ड कुल 34 हजार 544 छात्र हुए थे. इसमें 34 हजार 366 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं कुल 2685 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 1736 छात्र व 949 छात्राएं हैं. द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या 10 हजार 628 हैं.
इसमें 5852 छात्र व 4576 छात्राएं शामिल है. तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 7, 201 है. इसमें 3734 छात्र और 3467 छात्राएं हैं. सिर्फ पास 64 हैं, जिसमें 30 छात्र व 34 छात्राएं हैं. इस प्रकार पूर्णिया में 20, 378 छात्र उत्तीर्ण हुए. 11, 352 छात्र व 9,026 छात्राएं शामिल हैं. प्रमंडल की बात करें तो किशनगंज में 8826 छात्र, अररिया में 18,137 छात्र व पूर्णिया में 20, 378 छात्र उत्तीर्ण हुए.
मजदूर का बेटा बना जिला टॉपर
बायसी. बायसी का मोहम्मद नजाकत हुसैन मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर हुआ है. उसने 427 अंक हासिल किये. यह जानकारी उच्च विद्यालय बायसी के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मरगूब ने दी और बताया कि बनगामा पंचायत के पोखरिया निवासी कलाम के पुत्र मोहम्मद नजाकत हुसैन (रोल कोड 11031 रोल नंबर1800090) ने बिहार बोर्ड में 427 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. नजाकत हुसैन को जिला टॉपर बनने पर लोगों ने बधाई दी. गौरतलब है कि नजाकत हुसैन के पिता बाहर मजदूरी करते हैं मां नियामती कुशल गृहिणी हैं.
आलिया दूसरे, मनु व ऋतु क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर
मैट्रिक की परीक्षा में टॉप फाइव में लड़कियों ने बाजी मारी है. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा आलिया समरीन जिले में दूसरे स्थान पर रही हैं जबकि उर्सलाइन कॉन्वेंट की छात्रा मनुप्रिया चौथे और इसी स्कूल की कुमारी ऋतु पांचवें स्थान पर रही हैं. आलिया को 422 अंक प्राप्त हुए हैं जबकि मनुप्रिया को 413 और कुमारी ऋतु को 412 अंक मिले हैं. इन छात्राओं के अभिभावकों ने खुशी का इजहार किया है.
टीएमबीयू ने राजभवन को भेजे परीक्षा कैलेंडर में स्पेशल परीक्षा के लिए भी मांगी मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें