Advertisement
पूर्णिया : साढ़े चार घंटे भीड़ के हवाले रहा थाना, थाने में तोड़फोड़, पथराव, जानें क्या था मामला
पूर्णिया : एक नवविवाहिता की मौत के आरोप में हिरासत में लिये गये ससुराल वालों को खुद के हवाले करने की जिद पर अड़ी उग्र भीड़ ने खजांचीहाट थाने में साढ़े चार घंटे तक उपद्रव किया. भीड़ ने थाने में रोड़ेबाजी और तोड़फोड़ की. पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. स्थिति […]
पूर्णिया : एक नवविवाहिता की मौत के आरोप में हिरासत में लिये गये ससुराल वालों को खुद के हवाले करने की जिद पर अड़ी उग्र भीड़ ने खजांचीहाट थाने में साढ़े चार घंटे तक उपद्रव किया. भीड़ ने थाने में रोड़ेबाजी और तोड़फोड़ की.
पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. स्थिति की नजाकत को देखते हुए एसपी विशाल शर्मा थाना पहुंचे और भीड़ को हटाया. इस बीच पुलिस ने कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में एक राजद नेता भी शामिल है. इससे पूर्व दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से उग्र भीड़ ने थाने के सामने कार में पड़ी लाश को बीच सड़क पर रख कर रोड को जाम कर दिया और टायर जला कर प्रदर्शन किया. रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं.
क्या थी घटना की वजह
यह आक्रोश एक नवविवाहिता की मौत से भड़का. दरअसल, मरंगा थाने के रामनगर निवासी नवलकिशोर श्रीवास्तव की पुत्री मीनू कुमारी की मौत उसकी ससुराल में हो गयी. सूचना मिलते ही मायके वाले उसकी ससुराल दौड़ पड़े.
रास्ते में शव को कार रख कर जा रहे उसके ससुराल वालाें को देखा तो उन लोगों ने घेर कर उनकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपितों को थाना हाजत में बंद कर दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी पुत्री की गला दबा कर हत्या कर दी है. इस बात से सभी गुस्से में थे.
और लाश को ठिकाने लगाने के लिए कार से अन्यत्र कहीं ले जा रहे थे जिसे उनलोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मृतका के परिजन और शुभचिंतक बड़ी संख्या में थाना पहुंच गये.
पहले तो रोड जाम कर प्रदर्शन किया पर जब उससे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो भीड़ धीरे-धीरे थाना परिसर में घुस गयी. भीड़ बार-बार एक ही बात का रट लगा रही थी कि हाजत में बंद दोषियों को उनके हवाले कर दिया जाये. भीड़ चिल्ला रही थी-‘जान का बदला जान से लेंगे.’
बख्शे नहीं जायेंगे उपद्रवी : एसपी
पूर्णिया. एसपी विशाल शर्मा ने कहा है कि केहाट थाने में बेवजह तोड़फोड़ और सड़क जाम करनेवाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि जब मृतका के सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो थाने में हंगामा और तोड़फोड़ करना कहीं से न्यायोचित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement