पूर्णिया : तेज हवा के साथ आयी झमाझम बारिश ने ऊमस भरी गर्मी से राहत तो दी खेती किसानी को भी लाभ दिया, पर बिजली गुल हो जाने से हर कोई परेशान रहा. शहरी मोहल्लों में यह बारिश आफत बन कर आयी. कई मोहल्लों में जल जमाव हो गया. उधर, ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दरअसल, गुरुवार की शाम छह बजे के करीब अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. हालांकि बारिश का यह दौर महज एक घंटे तक रहा पर इससे उन तमाम लोगों को राहत मिली जो गर्मी की ऊमस से उबल रहे थे. गुरुवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज गर्म था. बिजली के पंखे भी इस गर्मी में बेअसर साबित हो रहे थे.
बारिश ने एेसे में लोगों को काफी राहत दी. उधर, किसानों को भी इस बारिश से काफी फायदा हुआ. खास कर दलहन की खेती करने वाले किसान इस बारिश से फायदे में रहे पर शहरी इलाके में कई मोहल्ले जलमग्न हो गये. इससे जहां-तहां पड़ा कचरा सड़कों पर फैल गया जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो गयी. इधर, जिले के रुपौली के इलाके से खबर मिली है कि ठनका गिरने से मोहनपुर के मटियोर में एक युवक ठनका की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम राजनारायण राय बताया गया है जो खेत में चर रहे भैंस को लेकर घर जा रहा था.