31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से राहत, ठनका से एक की मौत

पूर्णिया : तेज हवा के साथ आयी झमाझम बारिश ने ऊमस भरी गर्मी से राहत तो दी खेती किसानी को भी लाभ दिया, पर बिजली गुल हो जाने से हर कोई परेशान रहा. शहरी मोहल्लों में यह बारिश आफत बन कर आयी. कई मोहल्लों में जल जमाव हो गया. उधर, ठनका गिरने से एक व्यक्ति […]

पूर्णिया : तेज हवा के साथ आयी झमाझम बारिश ने ऊमस भरी गर्मी से राहत तो दी खेती किसानी को भी लाभ दिया, पर बिजली गुल हो जाने से हर कोई परेशान रहा. शहरी मोहल्लों में यह बारिश आफत बन कर आयी. कई मोहल्लों में जल जमाव हो गया. उधर, ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दरअसल, गुरुवार की शाम छह बजे के करीब अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. हालांकि बारिश का यह दौर महज एक घंटे तक रहा पर इससे उन तमाम लोगों को राहत मिली जो गर्मी की ऊमस से उबल रहे थे. गुरुवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज गर्म था. बिजली के पंखे भी इस गर्मी में बेअसर साबित हो रहे थे.

बारिश ने एेसे में लोगों को काफी राहत दी. उधर, किसानों को भी इस बारिश से काफी फायदा हुआ. खास कर दलहन की खेती करने वाले किसान इस बारिश से फायदे में रहे पर शहरी इलाके में कई मोहल्ले जलमग्न हो गये. इससे जहां-तहां पड़ा कचरा सड़कों पर फैल गया जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो गयी. इधर, जिले के रुपौली के इलाके से खबर मिली है कि ठनका गिरने से मोहनपुर के मटियोर में एक युवक ठनका की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम राजनारायण राय बताया गया है जो खेत में चर रहे भैंस को लेकर घर जा रहा था.

बारिश-आंधी से नुकसान
श्रीनगर. गुरुवार की शाम आयी बारिश व आंधी से प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ. बिजली गरजने के साथ आयी तूफान ने फूस, टीन के घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. चनका से विमल कुमार, नंदजी महतो, पप्पू कुमार, सिंघिया से प्रमोद भारती, सलाहुद्दीन, जंगला से मो कासिम, खोखा दक्षिण से अताबुल, गढ़िया से मुजलीम, शरीफ, इब्राहिम, झुन्नी से कुलदेव, खुट्टी हसैली से प्रमोद, शरीफ, प्रवीण, मिन्हाज, धुनैली से जफर अंसारी, जगैली से जावेद, आरिफ, अखफ्त आदि ने बताया कि इस आंधी, बारिश से दर्जन भर घर क्षतिग्रस्त हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें