पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के बसंतबाग स्थित नया टोला में एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक अमित उरांव (32) दिहाड़ी मजदूर था. घटना रविवार देर शाम नया टोला में हुई. सूचना पर सदर पुलिस सदलबल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता बीना उरांव ने कहा कि रविवार को छह बजे शाम में वह घर से बाहर निकला था और रात 10 बजे पड़ोस में रहनेवाला राजकुमार उरांव उसका शव आंगन में पहुंचाकर फरार हो गया.
Advertisement
मजदूर के शव को उसी के घर के आंगन में लाकर फेंका, प्राथमिकी
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के बसंतबाग स्थित नया टोला में एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक अमित उरांव (32) दिहाड़ी मजदूर था. घटना रविवार देर शाम नया टोला में हुई. सूचना पर सदर पुलिस सदलबल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता […]
उन्होंने कहा कि वह पुत्र के घर से दूर कसबा रोड स्थित रेवले गुमटी के निकट रहता है.
मारपीट कर हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी द्वारा अपने पति को मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप पड़ोस में रहने वाले राजकुमार उरांव व उसकी बहन पम्मी देवी पर लगाया है. इस संदर्भ में सदर थाने में उक्त दोनों भाई-बहन को आरोपित बनाकर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पत्नी द्वारा कहा गया है कि उक्त दोनों ने उसके पति को शराब पिलाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का राजकुमार उरांव की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक राजकुमार उरांव को लगी और हत्या की साजिश रची गयी.
जख्म के निशान नहीं, मामला संदेहास्पद
मृतक के शरीर के किसी भी भाग में जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. अगर उसकी हत्या पीटकर की गयी होती तो कहीं न कहीं संवेदनशील जगह पर जख्म के निशान पाये जाते. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अमित उरांव की मौत संदेहास्पद है. उसके शरीर में कहीं भी जख्म के निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा. पत्नी के बयान पर नया टोला के राजकुमार उरांव व उसकी बहन पम्मी देवी को हत्या का नामजद अभियुक्त बनाया गया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. सनद रहे कि मृतक की 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसे दो लड़की भी है. मृतक की पत्नी गर्भवती बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement