पूर्णियाः नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षिका की मौत पर गहरी संवेदना जतायी है और कहा है कि वेतन के अभाव में इलाज नहीं होने के कारण मौत हो गयी है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार करीम एवं जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के लापरवाही के कारण शिक्षिका की मौत हुई है.
नेताद्वय ने कहा कि उनके परिवार को अनुकंपा का लाभ व समय पर वेतन भुगतान की मांग की है. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जायेगा. संवेदना व्यक्त करने वालों में गणोश यादव, घनानंद मंडल, राजाराम, रमण, अबरार आलम, नगर अध्यक्ष राजीव रंजन भारती, अभिषेक पंकज, ब्रजेश, डोमन आदि शामिल हैं.