31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन-4 के बाद अब पूर्णिया में उतरेगी सारथी-4 योजना

नेशनल पोर्टल से जुड़ा परिवहन विभाग, वाहन-4 योजना हुई तेज इन दोनों योजनाओं से वाहन चालकों एवं मालिकों की बढ़ी सुविधा पूर्णिया: भूषण यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए परिवहन विभाग लगातार नयी-नयी योजनाएं लागू कर रहा है. स्पीड गवर्नर एवं रिफ्लेक्टर योजना को स्थानीय तौर पर तेज कर दी गयी है. इसके साथ ही […]

नेशनल पोर्टल से जुड़ा परिवहन विभाग, वाहन-4 योजना हुई तेज

इन दोनों योजनाओं से वाहन चालकों एवं मालिकों की बढ़ी सुविधा
पूर्णिया: भूषण यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए परिवहन विभाग लगातार नयी-नयी योजनाएं लागू कर रहा है. स्पीड गवर्नर एवं रिफ्लेक्टर योजना को स्थानीय तौर पर तेज कर दी गयी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी कई योजनाओं में पूर्णिया को तबज्जो मिली है. योजना के मुताबिक पूर्णिया परिवहन विभाग का जुड़ाव राष्ट्रीय परिवहन के पोर्टल से कर दिया गया है. साथ ही वाहन-4 योजना चालू भी कर दी गयी है. अब सारथी-4 योजना चालू करने की तैयारी चल रही है.
इन योजनाओं के लागू होने से जहां आम लोगों की सहूलियत बढ़ेगी. वहीं विभाग भी अपडेट होता जा रहा है. अब वाहन से संबंधित किसी भी तरह की रिपोर्ट को खोजने में समय नहीं लगेगा. अब कंप्यूटर का एक क्लिक से ही सारी जानकारी के लिए काफी होगा. ऐसे में अब किसी तरह की दलाली भी नहीं चलेगी. कोई स्टाफ भी कतिपय बहाना अब नहीं कर पायेंगे.
वाहन-4 से जुड़े रहे पुराने वाहन. विभागीय सूत्र बताते हैं कि जिले में कुल दो लाख 25 हजार से अधिक वाहन हैं. विभाग की ओर से सभी वाहनों को वाहन-4 योजना से जोड़ा जा रहा है. अब मात्र 14 हजार वाहन योजना से जोड़ने के लिए बचे हैं. उसे भी इस माह के अंत तक जोड़ दिया जायेगा.
पूर्णिया के डीलरों को मिला यूजर आइडी. वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्णिया के विभिन्न कंपनियों के डीलरों को यूजर आइडी दे दिया गया है. ऐसे डीलर अब अपने से ही बिके हुए वाहन का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. जिन डीलरों को यूजर आइडी मिला है उनमें उषा मोटर्स, महाराजा मोटर्स, ब्रजेश ऑटोमोबाइल, सीपी बजाज, हिंदुस्तान ऑटो, सीमांचल मोटर्स, कोसी मोटर्स आदि हैं. इसके अलावा अन्य डीलरों ने भी आवेदन किया है, उन्हें पासवर्ड व यूजर आइडी दिया जा रहा है.
लोकहित की योजनाएं
दोनों ही योजनाएं अति महत्वाकांक्षी है. यह लोकहित से जुड़ी योजना भी है. वाहन-4 योजना चालू कर दी गयी है. इस महीने के बाद सारथी-4 चालू कर दिया जायेगा.
मनोज कुमार शाही, डीटीओ, पूर्णिया
क्या है वाहन-4 योजना
वाहन-4 योजना ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें ग्राहकों के वाहन खरीदते समय ही सारे कागजात मिल जायेंगे. यानि अब तक कंपनी अथवा डीलर के यहां वाहन खरीदने पर सिर्फ इंश्योरेंस का पेपर मिलता था. नयी व्यवस्था से डीलर के यहां ही टैक्स फीस जमा होगी और वहीं से रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. अब गाड़ी खरीदना है तो रजिस्ट्रेशन के लिए डीटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी अथवा डीलर ही रजिस्ट्रेशन इंट्री कर लेगी. वही रिपोर्ट विभाग के नेशनल पोर्टल पर ट्रांसफर हो जायेगा. परिवहन विभाग ने इसके लिए विभिन्न कंपनियों के डीलरों को अधिकृत भी कर दिया है. उन्हें यूजर आइडी और पासवर्ड दिये जायेंगे. जैसे- जैसे आवेदन आ रहा है, वैसे-वैसे आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए विभिन्न डीलरों को अधिकृत भी किया जा रहा है.
क्या है सारथी-4 योजना
सारथी-4 योजना में भी काफी सहूलियत आम लोगों के लिए दे दिया गया है. इसमें अब ऑनलाइन आवेदन होगा और झटपट ही लाइसेंस बन जायेगा. अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की लंबी कतार से आम लोगों को छुटकारा मिल जायेगा. इस योजना के तहत लाभुकों को नेशनल पोर्टल पर भी सारी रिपोर्ट मिल जायेगी. ऐसे में यदि लाइसेंस खो भी जाता है तो कोई परेशानी की बात नहीं. पोर्टल पर हमेशा पूरी रिपोर्ट उपलब्ध रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें