गुलाबबागः पूर्णिया-गुलाबबाग मुख्य मार्ग सड़क निर्माण को लेकर 15 दिनों में अतिक्रमण खाली कराने की नोटिस से शहर में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. दरअसल सड़क निर्माण के जद में आये अतिक्रमित मकानों के साथ मंदिरों के पुजारी एवं सचिवों को सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बिहार लोक भूमि अतिक्रमण के धाराओं के तहत नोटिस भेजा है.
जारी विज्ञप्ति में 15 दिनों के अंदर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. मालूम हो कि नोटिस तामिले के साथ ही शहर के कई मंदिरों को लेकर शहर में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. हालांकि सड़क चौड़ीकरण को लेकर विकास के साथ यातायात सुविधा बहाल होने को लेकर हर्ष का माहौल भी है.