रुपौली : प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के इंजीनियर रामानंद महतो के सेंट्रल बैंक के खाते से अवैध तरीके से 2.18 लाख की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. पीड़ित इंजीनियर ने सेंट्रल बैंक की रूपौली शाखा के अधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
Advertisement
इंजीनियर के बैंक खाते से दो लाख की अवैध निकासी, कर्मी पर संदेह
रुपौली : प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के इंजीनियर रामानंद महतो के सेंट्रल बैंक के खाते से अवैध तरीके से 2.18 लाख की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. पीड़ित इंजीनियर ने सेंट्रल बैंक की रूपौली शाखा के अधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित इंजीनियर टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर […]
पीड़ित इंजीनियर टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोड़ियर गांव के निवासी हैं. वह वर्तमान में पूर्णिया के को-आपरेटिव कालोनी में रहते हैं. वे दरभंगा जिले में एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने सेंट्रल बैंक मैनेजर अनिल कुमार झा को आवेदन दिया है. उन्होंने गत 10 फरवरी को अपने एटीएम से 30 हजार रुपये की निकासी की.
उससे मोबाइल पर 218000 की निकासी का मैसेज आया. वे हक्का-बक्का रह गये. उन्होंने अचानक दरभंगा से रुपौली पहुंचकर बैंक कर्मचारी आशीष कुमार को बताया तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके अकाउंट में गलत आधार कार्ड लिंक किया गया है. जिसका नंबर 3848 07546 756 जोड़ दिया गया है. इसके जरिये रुपये की निकासी हुई है. वहीं अभियंता ने बताया कि उनके खाता संख्या 2363 86 930 से दिनांक 27 दिसंबर 2017 एवं 19 फरवरी 2018 को राशि निकासी की गयी है. बैंक से उन्हें 26 दिसंबर 2017 को फोन आया था. उसी आधार पर उन्होंने अपने अकाउंट में आधार और पैन कार्ड की छायाप्रति जमा की.
इसके बाद उसी दिन आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पैन कार्ड की छाया प्रति बैंक में उपलब्ध करा दिया. इस दौरान उन्होंने एटीएम भी लिया. उनका एटीएम चालू भी कर दिया गया. जब दिनांक 10 फरवरी को एटीएम से 30 हजार रुपया निकाला तो सारी जानकारी मैसेज से मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके एकाउंट से बैंककर्मियों ने छेड़छाड़ की है.
गलत इंट्री से हुई निकासी
जांच के बाद पता चला कि उनके अकाउंट में गलत आधार कार्ड लिंक कर राशि की निकासी की गयी है. इस दौरान बैंक मैनेजर द्वारा देर संध्या तक जांच की गयी. मैनेजर ने बताया कि उनके खाते से राशि की निकासी रुपौली प्रखंड के गोवालपाड़ा सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक मुकेश कुमार मंडल के यहां से टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी निवासी मीरा देवी का आधार लिंक है. इधर गहन छानबीन के बाद सीएसपी संचालक गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement