स्कूलों में अब नहीं हो रही प्रयोगशाला की आंतरिक परीक्षा
Advertisement
पेपर वेट समझ प्रिज्म उठा ले गये छात्र, आये थे परीक्षा देने
स्कूलों में अब नहीं हो रही प्रयोगशाला की आंतरिक परीक्षा शहर में विभिन्न स्कूलों में बनाया गया है परीक्षा केंद्र स्कूलों में प्रयोगशाला की स्थिति ठीक नहीं पूर्णिया : जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में जहां प्रयोगशाला की हालत सुधरी है वहीं छात्रों के प्रायोगिक ज्ञान पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, छात्रों को […]
शहर में विभिन्न स्कूलों में बनाया गया है परीक्षा केंद्र
स्कूलों में प्रयोगशाला की स्थिति ठीक नहीं
पूर्णिया : जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में जहां प्रयोगशाला की हालत सुधरी है वहीं छात्रों के प्रायोगिक ज्ञान पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, छात्रों को पेपर वेट और प्रिज्म में अंतर समझ नहीं आता है. टॉपर घोटाले के बाद इस वर्ष राज्य सरकार ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए दूसरे विद्यालयों में केंद्र बना दिया है. छात्रों के ज्ञान के स्तर को देख कर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्होंने प्रयोगशाला से कितनी दूरी बना रखी है और शिक्षक उनके साथ प्रयोगशाला में कितना समय बीता रहे हैं. बहरहाल इन परीक्षा केंद्रों के प्रयोगशाला में परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा दे रहे हैं. मगर स्कूली शिक्षा की पोल तब खुल गयी जब परीक्षा केंद्र पर आये छात्रों ने भौतिकी प्रयोगशाला से पेपर वेट समझ कर प्रिज्म ही उठा लिया और अपने घर चले गये.
जिला स्कूल से प्रिज्म गायब
जिला स्कूल के प्रयोगशाला में चल रहे बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान परीक्षा देने आये छात्रों ने भौतिकी प्रयोगशाला से पेपर वेट समझ प्रिज्म उठा लिया. परीक्षक को इस बात की भनक तब लगी जब दूसरी पाली में आये छात्रों ने प्रिज्म द्वारा किये जानेवाले प्रयोग के लिए परीक्षक से प्रिज्म की मांग की. इस पर उन्होंने छात्रों से टेबल पर ही प्रिज्म होने की बात कही. जिसपर छात्रों ने बताया कि टेबल पर एक भी प्रिज्म नहीं है.
इसके बाद परीक्षक को पता चला कि प्रथम पाली में आये परीक्षार्थी प्रिज्म अपने साथ लेकर चले गये.
गर्ल्स स्कूल लैब में झांकने तक की इजाजत नहीं
छात्राओं की शिक्षा-दीक्षा के लिए कभी मशहूर रहे कन्या उच्च विद्यालय का हाल तो और भी बेहाल है. प्रयोगशाला का हाल जानने जब वहां प्रभात खबर की टीम पहुंची तो स्कूल के प्राचार्य ने टीम को परीक्षा के संचालन की दुहाई देकर प्रयोगशाला में जाने से रोक दिया. प्राचार्य ने बताया कि प्रयोगशाला दुरुस्त है और यहां पढ़ने वाले सभी बच्चे नियमित तौर पर प्रयोग करते हैं. वहीं प्रयोगशाला में जाने देने से रोकना उनके इस दावे पर सवाल खड़ा करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement