पूर्णिया : पूर्णिया बस स्टैड परिसर में साेमवार की शाम अपराधियों ने तांडव किया. रंगदारी की मांग को लेकर बस स्टैंड पहुंचे दो बाइक पर सवार अपराधियों ने खुलेआम धमकी दी. अपराधियों के पास कारबाइन व पिस्टल जैसे हथियार थे. चार राउंड हवाई फायरिंग की. बसों का शीशा फोड़ दिया. जाते-जाते अपराधी धमकी देकर गये […]
पूर्णिया : पूर्णिया बस स्टैड परिसर में साेमवार की शाम अपराधियों ने तांडव किया. रंगदारी की मांग को लेकर बस स्टैंड पहुंचे दो बाइक पर सवार अपराधियों ने खुलेआम धमकी दी. अपराधियों के पास कारबाइन व पिस्टल जैसे हथियार थे. चार राउंड हवाई फायरिंग की. बसों का शीशा फोड़ दिया. जाते-जाते अपराधी धमकी देकर गये कि हर बसों से प्रतिदिन सौ रुपये रंगदारी चाहिये, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें. इधर, गोली की आवाज सुनते ही बस स्टैंड पर अपरा-तफरी मच गयी. सूचना पर खजांती थाना पुलिस सदल-बल पहुंची. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही अपराधी धमकी देते हुए फरार हो गये.
समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमकी दर्ज नहीं हो पायी थी.
प्रति गाड़ी सौ रुपये रंगदारी की मांग : बीते डेढ़ दशक के बाद एक बार फिर पूर्णिया शहर में अपराधी बेखौफ होकर रंगदारी की मांग को लेकर गोली चलाने लगे हैं. सोमवार की संध्या 07 बजे बस स्टैंड परिसर में कार्बाइन से लैस चार अपराधियों ने हवा में चार गोली चलाकर पुराने दिनों की याद दिला दी. दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधी पटना जानेवाली बसों के निकट पहुंच कर वहां मौजूद बस बुकिंग क्लर्क, चालक एवं कर्मियों को यह धमकी दिया कि सभी बसों से प्रतिदिन 100 रुपये देना है वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इतना कहते हुए अपराधियों ने हवा में चार गोली चलायी. इस दौरान पटना जानेवाली ओमी रथ बस का शीशा तोड़ डाला.
कुछ बुकिंग क्लर्क और चालकों को पीटा और हवा में हथियार लहराते चलते बने. घटना की सूचना पर सहायक खजांची पुलिस सदल बल पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. पुलिस द्वारा घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया. हवा हवाई बस के चालक मुन्ना सिंह से अपराधियों की झड़प भी हुई. इसी क्रम में बुकिंग क्लर्क उमाशंकर सिंह के सिर पर चोट लगी.
दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे थे अपराधी
चारों अपरािधयों के पास था कारबाइन और पिस्टल
खुलेआम बस स्टैंड में लहराया हथियार
बस चालक के साथ की मारपीट
पुलिस के पहुंचने के पहले ही हुए फरार