31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी गयी सावित्री बाई फूले की 187वीं जयंती

पूर्णिया : बुधवार को राजकीय कल्याण छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक डा राम दयाल पासवान की अध्यक्षता में महान समाजसेवी सावित्री वाई फूले की 187वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि डा सुधांशु कुमार ने सावित्री वाई फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में फैले दहेज […]

पूर्णिया : बुधवार को राजकीय कल्याण छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक डा राम दयाल पासवान की अध्यक्षता में महान समाजसेवी सावित्री वाई फूले की 187वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि डा सुधांशु कुमार ने सावित्री वाई फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में फैले दहेज प्रथा, लिंग-भेद, नारी-प्रताड़ना जैसी कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. कहा कि सावित्री वाई के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर कुमार निराला,अनुज कुमार पासवान, पंकज भारती, विक्रम, संतोष, हरिमोहन, मनोज कुमार, अमोद कुमार, राजेश ,पंकज, बालकृष्ण, ललन आदि उपस्थित थे.

वहीं लालवाड़ी बेलोरी में बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा तथा जिला मजदूर कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्रांति ज्योति सावित्री फूले और बीबी फातिमा शेख की संयुक्त जयंती मनायी गयी. भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 18वीं सदी में महिलाओं और वंचितों को शिक्षित करने का कार्य दोनों महिलाओं द्वारा किया गया. दरअसल वह दौर स्त्रियों की स्वतंत्रता तथा तालिमी समता की नयी सुबह थी.
वहीं मुख्य वक्ता आलोक कुमार ने कहा कि अगर सावित्री फूले के सपनों को साकार करना है तो गांव-गांव जाकर स्त्री शिक्षा का अलख जगाना होगा. इस मौके पर छोटे लाल साह, प्रदीप पासवान, दीपनारायण पासवान, लालेश्वर साह, अमरनाथ सिंह,संजीव कुमार, उपेंद्र दास आदि उपस्थित थे.
दूसरी ओर सामाजिक न्याय मंच द्वारा रंगभूमि स्थित कार्यालय में सावित्री वाई फूले के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर वक्ताओं द्वारा स्वर्गीय फूले के जीवन संघर्ष पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी है. समारोह की अध्यक्षता मंच के संयोजक संजय सिंह सिंधु ने की. मौके पर उत्तम केशरी, डा रामनरेश भक्त, डा अमरेंद्र प्रसाद यादव, युगल किशोर महतो, डा राम शरण मेहता, सुशीला भारती, पवन पोद्दार आदि उपस्थित थे.
बीकोठी प्रतिनिधि के अनुसार आदर्श मध्य विद्यालय भटोत्तर में बुधवार को सावित्री बाई फूले का जन्म दिन बालिका शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर सीआरसीसी अमित कुमार प्रधान, शक्ला बेगम, शिक्षक राजकुमार, वसंत कुमार, हरिशंकर कुमार, निर्मला देवी, कुमारी वीणा मिश्रा, छात्र चंदन, ओम, सोनू, मिथुन, संदीप, सिंधु, दिलखुश, आशुतोष, छोटू, सोनाली, ओंकेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें