27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराह रहे थे मरीज, नारे लगा रहे थे हड़ताली

आंदोलन. शहरी पीएचसी व ग्रामीण एपीएचसी पर नहीं पहुंच रहे आयुष चिकित्सक मुंगेर : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहा. हड़ताल के कारण सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह चरमरा गयी है. इधर सबसे बदहाल स्थिति अतिरिक्त प्राथमिक […]

आंदोलन. शहरी पीएचसी व ग्रामीण एपीएचसी पर नहीं पहुंच रहे आयुष चिकित्सक

मुंगेर : बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहा. हड़ताल के कारण सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह चरमरा गयी है. इधर सबसे बदहाल स्थिति अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हो गयी है. जहां पहुंचने वाले रोगियों का इलाज नहीं हो रहा.
क्योंकि अधिकांश एपीएचसी में आयुष चिकित्सक ही तैनात हैं और वे सभी हड़ताल पर हैं. इस कारण रोगियों को भारी परेशानी हो रही है. यहां तक कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य समिति का कामकाज भी पूरी तरह ठप है और सरकार का कोई भी योजनाओं की रिपोर्टिंग नहीं हो पा रही है. इधर संविदा स्वास्थ्यकर्मी पूरी एकजुटता के साथ अपने आंदोलन पर अडिग हैं.
बाधित रही स्वास्थ्य सेवाएं
संविदा कर्मियों के हड़ताल को लेकर सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रही़ जिसके कारण इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में महिला-पुरुष निबंधन काउंटर, एचआिवी जांच घर, दवा वितरण काउंटर सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का कार्य बाधित रहा़ इस हड़ताल से सबसे अधिक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पर प्रभाव पड़ा है़ वहीं प्रत्येक बुधवार को होने वाले प्रतिरक्षण कार्य भी प्रभावित होने की संभावना प्रबल हो गयी है. क्योंकि प्रतिरक्षण के कार्य में संविदा स्वास्थ्यकर्मी ही लगे हैं.
मौके पर थे मौजूद
हड़ताल के दौरान उप सचिव निखिल राज, शैलेंदु कुमार, उमेश कुमार, राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनीष कुमार प्रणय, राहुल कुमार, मो. अशफाक, विश्वरंजन कुमार, रवि कुमार, केशव कुमार, शिव प्रकाश केशरी, उत्तम कुमार केशरी, अभिषेक कुमार सोनी, रूपनारायण शर्मा, मो नसीम रजी, सभी आशा कार्यकर्ता, अमसा के सचिव डॉ पंकज कुमार, मल्टी परपस हेल्पर राधा देवी, पारो देवी, वीणा कुमारी, प्रतिभा रौबट, आरबीएसके के सभी चिकित्सक, एएनएम, फर्माशिस्ट, आयुष चिकित्सक सहित अन्य मौजूद थे़
मांग पूरा होने तक जारी रहेगी हड़ताल
हड़ताली संविदाकर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में महाधरना दिया और अपनी एकजुटता को प्रदर्शित किया. धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आमीर हसन खान ने की. जबकि आंदोलन का नेतृत्व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव कर रहे थे़ धरना को संबोधित करते हुए गोपगुट के सचिव सतीश प्रसाद, बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अफजल हुसैन ने आह्वान किया कि पूरे बिहार के सभी संविदाकर्मी एक बैनर के नीचे एक साथ आंदोलन का बिगूल फूंक चुके हैं.
वहीं इस हड़ताल को आयुष चिकित्सक संघ, संविदा चिकित्सा संघ, ममता, आशा, प्रतिरक्षण कुरियर संघ सहित अन्य संविदाकर्मियों का समर्थन मिल गया है़ स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव विकास कुमार चौहान ने कहा कि जब तक बिहार सरकार संविदाकर्मियों के मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा़ वहीं चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महासचिव अनिल कुमार सिंह ने संविदाकर्मियों के मांगों को जायज ठहराते हुए हड़ताल को सफल बनाने की अपील की़
समान वेतन संविदा कर्मियों का अधिकार
संविदा स्वास्थ्य कर्मी के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों से सभी प्रकार के सरकारी कार्यों का निष्पादन तो करवाया जाता है, किंतु सरकार संविदा कर्मियों के साथ शोषण की नीति अपनाये हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा समान काम के समान वेतन की घोषणा के बावजूद संविदा कर्मियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है़
सरकार के इसी दोहरे नीति के विरोध में संघ ने आंदोलन को तेज कर दिया है़ उन्होंने कहा कि उनके प्रमुख मांगों में संविदा कर्मियों का सेवा नियमित करने, समान कार्य के समान वेतन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों का नये सिरे से वेतनमान निर्धारित करने, संजीवनी डाटा ऑपरेटर एवं सभी एंबुलेंस कर्मियों को आउटसोर्सिंग से मुक्त करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति से नियोजित करने तथा आशा, ममता और कुरियर के मानदेय का निर्धारण करने की मांग शामिल है.
हड़ताल को ले इलाज के लिए आनेवाले रोगी वापस लौट रहे
परेशान रहते हैं रोगी
हड़ताल से सबसे अधिक पुरुष नसबंदी पखवारा पर पड़ा प्रभाव
शहरी पीएचसी में स्वास्थ्य सेवा ठप
संविदाकर्मियों के हड़ताल के कारण शहरी पीएचसी एवं जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवा ठप हो गयी है. मुंगेर शहर के अड़गरा रोड, नागलोक बेलन बाजार, माधोपुर, रेडक्रॉस भवन पीपलपांती रोड एवं लाल दरवाजा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों का इलाज नहीं हो पा रहा. क्योंकि इन पीएचसी में आयुष चिकित्सकों की विभाग ने प्रतिनियुक्ति कर रखा है और सभी आयुष चिकित्सक हड़ताल पर हैं. जिसके कारण यहां रोगियों का इलाज नहीं हो रहा और इलाज के लिए आने वाले रोगी वापस लौट रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें