पूर्णिया : जिले में संविदा पर नियोजित स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से अपने मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मंगलवार को भी संविदा स्वास्थ्य कर्मी ने सदर अस्पताल में धरना-प्रदर्शन जारी रखा. दो दिनों से जारी हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य सेवा पर व्यापक असर पड़ा है. जिले के सभी स्वास्थ्य तथा उपस्वास्थ्य केंद्रों […]
पूर्णिया : जिले में संविदा पर नियोजित स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से अपने मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मंगलवार को भी संविदा स्वास्थ्य कर्मी ने सदर अस्पताल में धरना-प्रदर्शन जारी रखा. दो दिनों से जारी हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य सेवा पर व्यापक असर पड़ा है. जिले के सभी स्वास्थ्य तथा उपस्वास्थ्य केंद्रों पर दिन भर ताला लटका रहा. स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से इलाज कराने गये लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. वहीं सदर अस्पताल में संविदा पर नियोजित डाटा ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, फर्मासिस्ट की हड़ताल पर चले जाने से पैथोलॉजी सेवा, दवा वितरण केंद्र और ओपीडी वार्ड भी प्रभावित रहा.
डाटा ऑपरेटर नहीं रहने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. विकल्प के तौर पर अस्पताल प्रबंधक ने लोगों की सुविधा के लिए एक कर्मी को काउंटर पर रख कर हाथ से ही पर्ची बनवाने के काम में लगाया. वहीं अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांच के लिए मरीजों को दिन भर अस्पताल में भटकना पड़ा. जबकि संविदा कर्मियों ने धरना पर बैठ कर अपने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया.
हड़ताल खत्म नहीं होने पर स्थिति बिगड़ने की संभावना. हड़ताल में संविदा पर नियुक्त आशा, ममता, कुरियर, एएनएम, फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन आदि शामिल हैं आशा और ममता के हड़ताल पर जाने से ग्रामीण इलाके की गर्भवती महिला सदर अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रही है. वहीं टीकाकरण का काम भी दो दिनों से ठप पड़ा है. दो दिनों से गर्भवती महिला के परिजन अपने ही बलबूते पर अस्पताल तक गर्भवती महिला को ले कर पहुंच रहे हैं. प्रसव वार्ड में जहां दैनिक दर्जनों महिला प्रसव के लिए जाती थी वहीं दो दिनों से प्रसव वार्ड भी खाली सूना पड़ने लगा है. यदि संविदा कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी रही तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है. वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी सिविल सर्जन को एक पत्र लिख कर हड़ताल पर गये कर्मियों के नाम की सूची मांगा है. सूत्र बताते हैं कि हड़ताल पर गये कर्मियों के विरूद्ध राज्य स्वास्थ्य समिति कार्रवाई करने के तैयारी में जुट गयी है.
संविदा कर्मियों ने गीत के माध्यम से व्यक्त की व्यथा . धरना प्रदर्शन में शामिल महिला कर्मियों ने अपनी मांग और दुखड़ा को फिल्मी गीत के माध्यम से व्यक्त किया. आयुष चिकित्सक डा विभा कुमारी ने बताया कि संगठन ने अपने सात सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से मांग किया है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया. धरना प्रदर्शन में डा आर पी सिंह, डा मुकेश कुमार सिंह, संजय कुमार दिनकर, दीपक कुमार, डा शहादत हुसैन, डा विनोद कुमार, मो सरवर आलम, मो नाशीत आलम, नवीन कुमार, अनिल पासवान मौजूद थे.