31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी सरकारी अस्पतालों में सन्नाटा

रूपौली : अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर रेफरल अस्पताल रुपौली के सभी संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के दूसरे दिन सरकारी अस्पतालों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं रोगियों में काफी उहापोह रहा. संघ के बैनर तले कर्मी वह अधिकारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. संविदाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने […]

रूपौली : अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर रेफरल अस्पताल रुपौली के सभी संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के दूसरे दिन सरकारी अस्पतालों में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं रोगियों में काफी उहापोह रहा. संघ के बैनर तले कर्मी वह अधिकारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. संविदाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद इससे अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. हड़ताल को लेकर कर्मियों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

संविदाकर्मी समान काम समान वेतन, भीख नहीं हमें हक चाहिए, समता का अधिकार चाहिए, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है, नीतीश कुमार होश में आओ, मंगल पांडे हाय-हाय…आदि के नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में सचिव जय प्रकाश पांडे, अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मो नाशीद आलम ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताल में स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक ,डाटा ऑपरेटर, अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, आशा, आशा फैसिलिटेटर, ममता एवं आउटसोर्स के सभी कर्मी मौजूद रहे.

बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे सभी संविदाकर्मियों ने समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व कर रहे आयुष चिकित्सक डा मिथिलेश कुमार ने बताया कि संविदा पर कार्यरत सभी कर्मी का मुख्य रूप से महज पांच मांगे हैं. जब तक अधिकार नहीं मिल जाता तब तक आर पार की लड़ाई जारी रहेगी. इस अवसर पर डा मिथिलेश कुमार, डा रामेश्वर प्रसाद, सिम्मी पांडेय, राजेश कुमार, रोहित राज, रेणू कुमारी, वीणा देवी, सुलेखा देवी, जीवन लता, श्वेतेश्वर झा, अशोक कुमार भारती के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल में संविदा पर कार्यरत सभी कुरयर, ममता, आशा, कार्यकर्ता मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें