पूर्णियाः निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में कुल 63.66 फीसदी मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी छह विधानसभाओं के पोल्ड इवीएम को पूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह में जमा करा दिया गया है. वज्रगृह को सील भी करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में कुल 1597480 निबंधित वोटर हैं.
इनमें से 1016730 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन-2014 में पड़े मतदान का प्रतिशत वर्ष 2009 में पड़े मतदान से 10 प्रतिशत अधिक है. यह मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का प्रभाव माना जायेगा.
दूसरी ओर संजय अग्रवाल ने कहा कि मतदान के क्रम में अपनी पहचान की पुष्टि हेतु उपस्थित दस्तावेज के रूप में कुल 196521 मतदाताओं ने फोटोयुक्त मतदाता परची का उपयोग किया तथा 794066 मतदाताओं ने इपिक का प्रयोग किया. इसके अलावा कुल 26149 मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता दी गयी अन्य दस्तावेज का उपयोग मतदान के लिए किया.