पूर्णिया : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर माह में विशेष ऑफर के साथ रिटेल धमाका का शुभारंभ किया गया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास खरे ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखनवाला के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर इस आकर्षक योजना का शुभारंभ शुक्रवार को किया. इस विशेष ऑफर युक्त रिटेल धमाका योजना का शुभारंभ करते हुए श्री खरे ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गत 106 वर्षों से अपने बेहतर उत्पादों के माध्यम से उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करती आ रही है. यह रिटेल धमाका ऋण योजना भी मूल रूप से ग्राहकों को केंद्रित करके बनायी गयी है.
Advertisement
सेंट्रल बैंक के विशेष ऋण अभियान रिटेल धमाका का किया गया शुभारंभ
पूर्णिया : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर माह में विशेष ऑफर के साथ रिटेल धमाका का शुभारंभ किया गया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास खरे ने बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखनवाला के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर इस आकर्षक योजना का शुभारंभ शुक्रवार को […]
इस योजना के अंतर्गत सभी ऋणों को त्वरित स्वीकृति सहित ब्याज दर में कमी, मार्जिन राशि में कमी, पुनर्भुगतान अवधि में वृद्धि, शून्य प्रक्रिया शुल्क रूपी अभिनव लाभ का प्रावधान किया गया है. इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रबंधक ई बी नंदी ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि ग्राहकों की दिन प्रतिदिन के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमारे मुख्य उत्पाद यथा वाहन ऋण, आवास ऋण, संपत्ति के समक्ष ऋण, व्यापार ऋण, व्यक्तिगत ऋण को इस रिटेल धमाका ऋण योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है. जिसके अंतर्गत विशेष आकर्षक शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. कृपया इस अवसर का लाभ उठायें एवं अपने सपनों को साकार करें. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार पाठक एवं मुख्य प्रबंधक रमेश कुमार सहित क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया के समस्त अधिकारी एवं सम्मानीय ग्राहक गण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement