पूर्णिया : नेहा हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित नीलू झा को प्रमंडलीय परिवहन संघ ने निर्दोष बताया है. सोमवार को संघ द्वारा बस स्टैंड परिसर में आयोजित बैठक में कहा गया कि जिस रात नेहा की हत्या हुई, नीलू झा पटना में था. वह उड़ान बस में खलासी का काम करता है. नेहा की मां नीलू झा पर झूठा आरोप लगा रही हैं, जबकि हत्यारा कोई और ही है.
पुलिस के सही अनुसंधान से ही असली हत्यारे को पकड़ा जा सकता है. बैठक में उपस्थित निशा देवी ने कहा कि महादलित के नाम पर नेहा की हत्या को लेकर राजनीतिक दल अपना रोटी सेक रहे हैं. बैठक के उपरांत संघ का शिष्टमंडल सदर एसडीपीओ से मिल कर बताया गया कि नेहा की मां बबली देवी पुलिस को दिग्भ्रमित कर रही है. बैठक में संघ के दिलीप पाठक, ब्रजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, गनी नाथ झा, विवेका सिंह आदि शामिल है.