28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 ट्रैक्टर जब्त, मालिकों ने किया जाम

चार घंटे तक ठप रहा खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग फंसे जमुई के एसपी टेटियाबंबर : बालू की अवैध ढुलाई कर रहे दस ट्रैक्टर को खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने जब्त किया. जिसके विरोध में ट्रैक्टर मालिकों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और चार घंटे तक खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को रहिपुरा […]

चार घंटे तक ठप रहा खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग

फंसे जमुई के एसपी
टेटियाबंबर : बालू की अवैध ढुलाई कर रहे दस ट्रैक्टर को खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने जब्त किया. जिसके विरोध में ट्रैक्टर मालिकों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और चार घंटे तक खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को रहिपुरा के समीप जाम कर दिया. जाम में जमुई के पुलिस अधीक्षक भी फंसे रहे. जाम के कारण इस मार्ग में वाहनों का आवागम ठप रहा और लोग परेशान रहे. बाद में स्थानीय थाना पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया.
बताया जाता है कि खड़गपुर डीएसपी पोलस्त कुमार को कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि एक ही चलान पर कई ट्रिप बालू की ढुलाई की जा रही है. खड़गपुर डीएसपी ने गुरुवार की अहले सुबह विशेष छापेमारी अभियान चलाकर गंगटा-खड़गपुर, खड़गपुर-तारापुर व खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में अवैध रूप से ढुलाई कर रहे 10 ट्रैक्टर को जब्त किया. डीएसपी के इस कार्रवाई से ट्रैक्टर मालिक आक्रोशित हो गये और उन लोगों ने खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को रहिपुरा के समीप चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिसके कारण जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच जमुई एसपी इस रास्ते से गुजर रहे थे, उन्हें भी जाम सामना करना पड़ा. गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर मालिकों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. वाहन मालिक नित्यानंद यादव, मिथुन यादव, मनोरंजन कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य ने बताया कि चालान रहने के बावजूद डीएसपी ने उनकी वाहन को जब्त किया है. जबकि पुलिस का मानना है की पुराने चालान पर ही बालू की ढुलाई की जा रही थी.
डीटीओ के चेकिंग अभियान में आठ ट्रैक्टर जब्त : बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड, महदेवा रोड सहित अन्य क्षेत्रों में जिला परिवहन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आठ ट्रैक्टर को जब्त कर बरियारपुर थाना को सुपुर्द किया गया. एसडीओ ने बताया कि पकड़े गये कई ट्रैक्टर बिना परमिट के बालू की ढुलाई कर रहे थे तो कई ट्रैक्टर पर ईंट को ढोया जा रहा था. इस अभियान बरियारपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहिल पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें