30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के बावजूद नहीं हो पाती शिनाख्त

पूिर्णया : इस वर्ष जिला स्कूल रोड पर चेन छिनतई की पांच घटनाएं हो चुकी है. यहां कई संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई भी कर सकती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज का लाभ आज तक […]

पूिर्णया : इस वर्ष जिला स्कूल रोड पर चेन छिनतई की पांच घटनाएं हो चुकी है. यहां कई संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई भी कर सकती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज का लाभ आज तक पुलिस नहीं उठा सकी है. जाहिर है कि सीसीटीवी लगाने की प्रासंगिकता सवालों के घेरे में है.

स्थानीय लोगों से ऐसी शिकायतें अक्सर मिलती रहती है कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय पूछताछ में ही समय बर्बाद कर देती है. 06 नवंबर को सुपौल के एक वाहन चालक से ऑटो पर सवार तीन अपराधियों ने 35 हजार रुपये छीन लिये. इस घटना में ऑटो चालक की भी संलिप्तता थी. पीड़ित व्यक्ति द्वारा भाग रहे अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा भी गया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ भी की, लेकिन अन्य संलिप्त अपराधियों का खुलासा नहीं हो सका, जो िचंता का िवषय है.

कोढ़ा गैंग के समानांतर सक्रिय हुए कई अन्य गैंग
अब तक बाइक के सहारे लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कोढ़ा गैंग ही चर्चित था. लेकिन कोढ़ा गैंग की देखादेखी अब इसके समानांतर स्थानीय स्तर पर लूट और छिनतई के कई गिरोह सक्रिय हो गये हैं. शहर के कुछ मुहल्लों के अलावा आसपास के इलाकों में ऐसे कई गिरोह हैं, जो हाइस्पीड बाइक से लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बताया जाता है कि सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लूट मुहल्ला, कसाई टोला, मधुबनी टीओपी क्षेत्र के कृष्णापुरी, जिला सीमा से सटे रौतारा के निमूंछिये अपराधी लूट और छिनतई की घटना में हाल के दिनों में सक्रिय हुए हैं. कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कोढ़ा गैंग के तर्ज पर लूट और छिनतई की घटना को अब स्थानीय अपराधी भी अंजाम दे रहे हैं.
कब क्या हुआ
06 अक्तूबर – भट्ठा बाजार में बाइकर्स ने एक महिला का चेन छीना
08 अक्तूबर – जिला स्कूल रोड में बाइकर्स ने एक महिला का चेन छीना
16 अक्तूबर – 70 वर्षीय बुजुर्ग से ऑटो पर सवार अपराधियों ने एक लाख छीना
06 नवंबर – सुपौल के वाहन चालक से ऑटो पर सवार अपराधियों ने 35 हजार छीने
07 नवंबर – गुलाबबाग स्थित सोनौली चौक पर एक बीज कंपनी के कर्मी से बाइकर्स ने 1.40 लाख छीना
08 नवंबर – भट्ठा बाजार के खीरू चौक पर बाइकर्स ने एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी से 50 हजार छीना
08 नवंबर – केहाट थाना अंतर्गत शिवाजी कॉलोनी में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक मेशनरी दुकानदार से 75 हजार लूटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें