27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण के बाद पूर्णिया से जुड़ जायेगा झारखंड : मंत्री

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बुधवार को पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुए सड़क एवं ध्वस्त पुलों के पुननिर्माण को लेकर की समीक्षा बैठक. पूर्णिया : आने वाले दिनों में पूर्णिया को सड़क मार्ग से झारखंड से जोड़ा जायेगा. गंगा नदी पर एक और पुल का निर्माण झारखंड के साहेबगंज से मनिहारी […]

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बुधवार को पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुए सड़क एवं ध्वस्त पुलों के पुननिर्माण को लेकर की समीक्षा बैठक.
पूर्णिया : आने वाले दिनों में पूर्णिया को सड़क मार्ग से झारखंड से जोड़ा जायेगा. गंगा नदी पर एक और पुल का निर्माण झारखंड के साहेबगंज से मनिहारी तक किया जा रहा है. पुल का टेंडर हो चुका है और अगले वर्ष निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
पुल बनने के बाद साहेबगंज से पूर्णिया के बीच फोर लेन सड़क के निर्माण का कार्य भूमि अधिग्रहण के बाद प्रारंभ हो जायेगा. अगले तीन वर्ष के अंदर पूर्णिया झारखंड से जुड़ जायेगा.
उक्त बातें बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बुधवार को पूर्णिया प्रमंडल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुए सड़क एवं ध्वस्त पुलों के पुननिर्माण को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. मंत्री श्री यादव ने कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों का इस वर्ष के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. जो पुल क्षतिग्रस्त हुआ है, उन सबों का डीपीआर बन गया है. फरवरी 2018 में निश्चित रूप से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
कहा कि पूर्णिया प्रमंडल में आये प्रलयंकारी बाढ़ से 56 सड़कें क्षतिग्रस्त एवं 43 पुल ध्वस्त हुआ है. इनमें 12 बड़े एवं 31 छोटे पुल शामिल हैं. श्री यादव ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर सड़क का निर्माण जून 2018 तक पूरा हो जायेगा. मीरगंज रेलवे क्रॉसिंग से धवैली एवं रिफ्यूजी कॉलोनी से मीरगंज तक सड़क बनायी जा रही है.
साथ ही पूर्णिया शहर के कई सड़कों का नगर विकास विभाग से एनओसी लेकर बनाने की योजना है. इसके अलावा मधेपुरा से पूर्णिया तक सड़क निर्माण कार्य दो महीने के अंदर प्रारंभ हो जायेगा. इस मौके पर युवा संस्कृति एवं खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सदर विधायक विजय कुमार खेमका, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधायक प्रदीप दास, पार्टी प्रवक्ता अनंत भारती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें