जमीन की रसीद काटने के लिये एक किसान से लिए जा रहे थे रुपये
Advertisement
“35 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मी गिरफ्तार
जमीन की रसीद काटने के लिये एक किसान से लिए जा रहे थे रुपये बनमनखी(पूर्णिया) : अंचल कार्यालय के हल्का संख्या एक और तीन के प्रभारी राजस्व कर्मचारी मो अब्दुल रहमान को पटना से आयी विजिलेंस टीम ने 35 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. घटना मंगलवार करीब दो बजे की बतायी […]
बनमनखी(पूर्णिया) : अंचल कार्यालय के हल्का संख्या एक और तीन के प्रभारी राजस्व कर्मचारी मो अब्दुल रहमान को पटना से आयी विजिलेंस टीम ने 35 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. घटना मंगलवार करीब दो बजे की बतायी जा रही है. गिरफ्तार किये गये रहमान अनुमंडल मुख्यालय के सामने स्थित रामदेव ट्रेडिंग पेट्रोल पंप के पीछे एक भाड़े के मकान में रह रहे थे.
प्रखंड के सहुरिया निवासी एक किसान से जमीन की रसीद काटने के एवज में राजस्व कर्मचारी रहमान द्वारा रिश्वत लिया जा रहा था. उसी दौरान राजस्व कर्मचारी को विजिलेंस टीम द्वारा दबोच लिया गया. थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस टीम के सदस्यों ने उन्हें दूरभाष पर सूचना दिया कि 35 हजार रुपये नकद लेते राजस्व कर्मचारी श्री रहमान को गिरफ्तार किया गया है.
"35 हजार रिश्वत.
..
विजिलेंस टीम निगरानी कोर्ट में पेशी के लिए रहमान को अपने साथ पटना ले गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर उनके घर से मुख्य सड़क पर लाया गया तो रहमान ने विरोध भी जताया, लेकिन उनकी एक नहीं चली. विजिलेंस टीम रहमान को लेकर सरसी की ओर चली गयी.इस बाबत अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि हल्का संख्या एक और तीन के प्रभारी राजस्व कर्मचारी मो अब्दुल रहमान को विजिलेंस टीम ने घूस के साथ गिरफ्तार किया है. किसकी शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है, उसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
उन्होंने बताया कि मो अब्दुल रहमान को उक्त हल्का में विगत डेढ़ वर्ष पूर्व प्रतिनियुक्त किया गया था. उसके पास हल्का संख्या एक के नौलखी, चांदपुर भंगहा तथा सहुरिया पंचायत व हल्का नंबर तीन के अभय राम चकला, रूपौली दक्षिण और रूपौली उत्तर का प्रभार था. घटना के बाद पूरे दिन सरकारी महकमे में खलबली मची रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement