पूर्णिया : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के बैनर तले एएनएम कर्मचारी संघ ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में शहर में सरकार के विरोध में रैली निकाली. रैली का नेतृत्व गोपगुट के अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि न्यायालय द्वारा आदेश के बावजूद भी सरकार आदेश का पालन नहीं कर रही है. एएनएम को अन्य सरकारी कर्मचारी की तरह समान काम के लिए समान वेतन नहीं लागू किया गया है.
मांगों के समर्थन में कर्मचारी महासंघ ने निकाली रैली
पूर्णिया : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के बैनर तले एएनएम कर्मचारी संघ ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में शहर में सरकार के विरोध में रैली निकाली. रैली का नेतृत्व गोपगुट के अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि न्यायालय द्वारा आदेश के बावजूद भी सरकार आदेश का पालन […]
वर्ष 2016-17 में लिया गया साक्षात्कार का परीक्षाफल घोषित नहीं होने से एएनएम काफी असमंजस में है. उन्होंने कहा कि 06 नंवबर को पटना में संघ द्वारा किये गये शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर पुलिस बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर कई कर्मियों को जख्मी कर दिया, जो सरासर गलत है. सरकार गोली और लाठी के बल पर अपना शासन चला रही है, जो स्वीकार नहीं है. रैली में एएनएम संघ के अध्यक्ष कुमारी ममता, प्रमिला कुमारी, गोपगुट के ललन कुमार सिंह, डा राजकुमार सिन्हा, इस्लामुद्दीन, अशोक मिश्र आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement