Advertisement
मरीज को लगाया गया खाली ऑक्सीजन सिलिंडर, हुई मौत
पूर्णिया : सदर अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक मरीज की मौत इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गयी, जिस वजह से मरीज की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मरीज को सांस लेने में तकलीफ रही थी. वहां मरीज को […]
पूर्णिया : सदर अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक मरीज की मौत इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गयी, जिस वजह से मरीज की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मरीज को सांस लेने में तकलीफ रही थी.
वहां मरीज को जो ऑक्सीजन का सिलिंडर लगाया गया, वह खाली था.
लिहाजा मरीज की मौत हो गयी. जबकि, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सांस की तकलीफ की वजह से रोगी की मौत हुई है. परिजनों का दावा है कि ड्यूटी पर तैनात डाॅ बी रमण ने लिखित तौर पर बताया है कि ऑक्सीजन का सिलिंडर खाली था. हालांकि मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में कुछ देर तक हंगामा भी किया.
जिला मुख्यालय के बाड़ीहाट स्थित नया टोला निवासी किशन पासवान (65) को सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मृतक के पुत्र कुणाल कुमार ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे उनके पिता को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां आपातकालीन वार्ड में चिकित्सक ने सूई दी और ऑक्सीजन लगाया.
लेकिन, 10 मिनट के उपरांत उनकी मौत हो गयी. मामले को लेकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से शिकायत की गयी. जांच के क्रम में पता चला कि उनके पिता को लगाये गये ऑक्सीजन का सिलिंडर खाली था. कुणाल ने बताया कि उदय शंकर नामक कर्मी ने ऑक्सीजन सिलिंडर उनके पिता को लगाया था. कुणाल ने कहा कि पिता के अंतिम संस्कार के बाद वे अस्पताल की इस लापरवाही के खिलाफ कानून का दरवाजा खटखटायेंगे.
टिप्पणी
सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर की कोई कमी नहीं है. सदर अस्पताल की ऑक्सीजन सिलिंडर की क्षमता 58 है, जो कभी समाप्त नहीं होता है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की ओर से लिखित दिये जाने की कोई जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी मीडिया से मिली है. मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ एमएम वसीम, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement