28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य बस पड़ाव में खड़ी गाड़ी में हुई किशोरी की हत्या

पूर्णिया : बस स्टैंड परिसर में महीनों से खड़ी एक बस के अंदर किशोरी की लाश मिलने से रविवार की सुबह शहर में सनसनी फैल गयी. किशोरी का शव बस के सीट के नीचे फर्श पर पड़ा हुआ था. उसके चेहरे पर सूजन साफ नजर आ रहा था, जबकि मुंह से झाग भी निकल रहा […]

पूर्णिया : बस स्टैंड परिसर में महीनों से खड़ी एक बस के अंदर किशोरी की लाश मिलने से रविवार की सुबह शहर में सनसनी फैल गयी. किशोरी का शव बस के सीट के नीचे फर्श पर पड़ा हुआ था. उसके चेहरे पर सूजन साफ नजर आ रहा था, जबकि मुंह से झाग भी निकल रहा था.
पुलिस के दावे से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन मृतका के चेहरे पर जो जख्म के निशान हैं, वह कुछ अलग कहानी भी बयां करती है. शव को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस बीच किशोरी की मां अपने रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थानाध्यक्ष पंकज कुमार व केहाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला सदल-बल पहुंचे.
किशोरी की पहचान नेहा कुमारी (17) के रूप में हुई है. वह केहाट थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही टोला स्थित माता चौक की रहने वाली थी. उसके पिता स्व घुरारो मल्लिक व मां बबली देवी है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कवाड़ चुनने का करती थी काम : बस स्टैंड परिसर में मौजूद चालक, कंडक्टर व खलासी ने बताया कि किशोरी लगभग तीन वर्ष से बस स्टैंड परिसर में कवाड़ चुनने का काम करती थी. रात के अंधेरे में किशोरी बस के अंदर कैसे पहुंची, इसकी जानकारी देने से बस कर्मी कतरा रहे थे.
इतना बताया कि कई बार चोरी के आरोप में पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गयी थी, लेकिन शिकायतकर्ता के अभाव में छोड़ दिया जाता था. वहां मौजूद एक चाय दुकानदार ने बताया कि शनिवार की शाम में किशोरी ने उसके दुकान पर चाय पी थी. किशोरी के साथ किसके संबंध रहे थे, यह जानकारी किसी ने नहीं दी. इतना जरूर बताया गया कि वह रात में भी अक्सर देखी जाती थी.
छह माह पूर्व हो चुकी है पिता की मौत : मृतका नेहा की मां बबली देवी ने बताया कि वह भी कवाड़ चुनने का काम करती है. करीब छह माह पूर्व उसके पति की मौत हो चुकी है.
उसे तीन लड़की व एक सबसे छोटा लड़का है. बहनों में नेहा मंझली थी. परिजनों ने बताया कि मां के डांटने पर नेहा अक्सर घर से बाहर चली जाती थी. मामले को लेकर सहायक खजांची थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या किशोरी की मौत जहर खाने से हुई प्रतीत हो रही है. उसके शरीर में कहीं जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें