19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने खुद को लगायी आग, स्थिति गंभीर

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतन मुहल्ले में गुरुवार दोपहर को हुई. स्थानीय लोगों ने मिल कर जल रहे आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी. गश्ती […]

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतन मुहल्ले में गुरुवार दोपहर को हुई. स्थानीय लोगों ने मिल कर जल रहे आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी. गश्ती पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. युवक का नाम गौरव कुमार घोष है.

घटना की जानकारी मिलते ही उनके पिता अवनी कुमार घोष सदर अस्पताल पहुंचे. आग से गौरव के शरीर का अधिकांश भाग झुलस गया है. इलाज कर रहे चिकित्सक ने गौरव की स्थिति गंभीर बतायी है.

प्रेमिका के बाहर नहीं निकलने पर लगायी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गौरव अपनी प्रेमिका के घर के सामने पहुंच कर उसे बाहर बुला रहा था. जब उसकी प्रेमिका बाहर नहीं आयी तो उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को आग के हवाले कर दिया. आग से जलते देख कुछ लोगों द्वारा पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया. पुत्र की हालत देख रोते-रोते पिता ने बताया कि गौरव उससे 100 रुपये मांग कर ले गया था और उसी पैसे ने उसने पेट्रोल खरीद लिया. पिता ने कहा कि गौरव बेरोजगार है, लेकिन उसके प्रेम-प्रसंग की उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें दो पुत्र है, जिनमें गौरव बड़ा है और छोटे बेटे की सीए की परीक्षा चल रही है. उन्होंने कहा कि इधर कुछ वर्षों से गौरव मानसिक रूप से परेशान रहा करता था.

एकतरफा प्यार में हुई घटना
अस्पताल पहुंचे गौरव को जानने वालों ने बताया कि उसे एक लड़की से प्यार हो गया था, जबकि उक्त लड़की उसके प्यार को तरजीह नहीं दे रही थी. यही वजह है कि अपने प्यार को पाने के लिए गौरव ने जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले लिया. कुछ लोगों ने यहां तक बताया कि गौरव को आग लगाये देख एक लड़की घर के बाहर गेट पर पहुंची थी और आग बुझाने के लिए दौड़ कर पानी लाकर उसके शरीर पर डाली भी थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें