Advertisement
अब प्रखंडों में जायेंगे डीएम, करेंगे योजनाओं की समीक्षा
पूर्णिया : विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा अब प्रखंडवार होगी. इसके लिए पूर्णिया के डीएम प्रदीप कुमार झा ने एक विस्तृत एवं नयी योजना बनाया है. इसके लिए सभी प्रखंडों में तैयारी तेज हो गयी है. समीक्षा साप्ताहिक रूप से होगी. इसके अलावा प्रखंडों में तैनात सभी बीडीओ, एसडीसी एवं संबंधित एसडीएम को उनके […]
पूर्णिया : विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा अब प्रखंडवार होगी. इसके लिए पूर्णिया के डीएम प्रदीप कुमार झा ने एक विस्तृत एवं नयी योजना बनाया है. इसके लिए सभी प्रखंडों में तैयारी तेज हो गयी है.
समीक्षा साप्ताहिक रूप से होगी. इसके अलावा प्रखंडों में तैनात सभी बीडीओ, एसडीसी एवं संबंधित एसडीएम को उनके क्षेत्र में चल रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं पर कड़ी नजर रखते हुए उसकी प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट भी सौंपने कहा गया है.
समझा जा रहा है कि इस तरह प्रखंड वार समीक्षा से जमीनी सच भी सामने आयेगा और सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता भी आयेगी. इस बैठक में संबंधित प्रखंड के अधिकारी भी रहेंगे और जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा ताकि किसी भी योजना में किसी की कोई शिकायत नहीं रहे.
अगर शिकायत आयेगी भी तो उसका तत्काल ही समाधान भी किया जायेगा. अब तक सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा जिला मुख्यालय में होती रही है. इसमें बीडीओ एवं संबंधित एसडीएम को आना पड़ता था. अब डीएम ही अपने जिला स्तर के अधिकारियों के साथ प्रखंडों में पहुंच जायेंगे. इस तरह की समीक्षा से न सिर्फ अधिकारियों को प्रखंडों से आने की समस्या का खत्म हो जायेगी बल्कि आम लोगों को भी सुकून होगा कि उनके बीच जिले के आलाधिकारी जमीनी हकीकत जानने आयेंगे.
पूर्णिया के डीएम श्री झा ने जिस तरह की योजना बनाया है उसमें पहले अनुमंडल मुख्यालयों में संबंधित प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद प्रखंड मुख्यालयों में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी. समीक्षा बैठक साप्ताहिक रूप से होगी. इस बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है. इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बनमनखी एवं इसके बाद धमदाहा में बैठक आयोजित की जायेगी.
अधिकारियों को अतिरिक्त टास्क : प्रखंड के अधिकारियों एवं एसडीओ को डीएम श्री झा ने एक अतिरिक्त टास्क दिया है. इसके तहत उन्हें कम से कम दो विद्यालय, दो आंगनबाड़ी केंद्र, दो पीडीएस, दो अस्पताल आदि का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट करने को कहा है. समझा जाता है कि इस रिपोर्ट की भी समीक्षा साप्ताहिक रूप से होने वाली समीक्षा बैठक में की जायेगी.
प्रखंडवार समीक्षा में अधिकारियों की नहीं होगी भीड़
प्रखंडवार समीक्षा में अधिकारियों की अप्रत्याशित भीड़ नहीं होगी क्योंकि वहां सिर्फ संबंधित प्रखंड के ही अधिकारी रहेंगे. इससे पूर्व जिला स्तर की समीक्षा बैठक में पूरे जिले के सभी 14 प्रखंडों के अधिकारी आते थे जिससे वहां काफी भीड़ लग जाती थी और बैठक में छोटी-छोटी बातें अनकही रह जाती थीं. प्रखंड वार समीक्षा का यह भी फायदा होगा कि सभी अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में ही रह जायेंगे जिससे उनका दैनिक कार्य भी बाधित नहीं होगा.
प्रखंडवार समीक्षा बैठक काफी कड़ाई से होगी. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गये हैं. इसमें सारे लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास होगा एवं योजनाओं में तेजी लाकर ससमय पूरा करवाने के लिए हिदायत भी दी जायेगी. इसके लिए संबंधित विभाग की जवाबदेही भी तय की जायेगी.
प्रदीप कुमार झा, डीएम, पूर्णिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement