19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में मिले डेंगू के चार मरीज, मची अफरा-तफरी

पूर्णिया : जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर डेंगू के लक्षण से पीड़ित चार मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सभी मरीज का ब्लड सैंपल जांच के लिए भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा […]

पूर्णिया : जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर डेंगू के लक्षण से पीड़ित चार मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सभी मरीज का ब्लड सैंपल जांच के लिए भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इलाजरत सभी मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. बताया जाता है कि सभी मरीज जिले से बाहर अन्य शहरों में रहते थे. वहां बीमार पड़ने के बाद अपने घर वापस लौटे थे. यहां जांच के बाद डेंगू का लक्षण पाया गया. सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में रखा गया है.

डेंगू से पीड़ित मरीजों में केहाट थाना के मधुबनी निवासी राजेश कुमार, भवानीपुर थाना अंतर्गत सुपौली पंचायत के ब्रह्मज्ञानी निवासी नरेश मेहता, मीरगंज थाना के रंगपुरा निवासी मो शाहनवाज, केनगर थाना के मेघनाथ पासवान आदि शामिल है. सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने बताया कि डेंगू और मलेरिया के रोकथाम के लिए जिले के सभी प्रखंडों में सिंथेटिक स्प्रे किया जा रहा है. डेंगू बालू मक्खी से होता है. बालू मक्खी को निर्मूल करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. डा वसीम ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों का चिन्हित करने का काम जारी है. इसके लिए जिले के सभी प्रखंड एवं स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक जितने भी डेंगू के मरीज मिले हैं, यह सभी बाहर शहरों से डेंगू से ग्रसित होकर आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें