पूर्णिया : अगस्त माह में प्रमंडल क्षेत्र में आयी बाढ़ के बाद पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराये जा रहे जीआर तथा दूर्गापूजा तथा मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त टीएन विंध्येश्वरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
आयुक्त ने सभी जिला को दो दिनों के अंतर्गत सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी जिला पदाधिकारियों को बाढ़ आपदा राहत वितरण से संबंधित दस्तावेजों का विधिवत संधारण एवं रख-रखाव सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही कहा कि बाढ़ आपदा राहत वितरण से संबंधित जन शिकायतों की त्वरित जांच कराकर निष्पादन करें. आयुक्त ने फसल क्षति एवं गृह क्षति का सर्वे कार्य भी अविलंब पूर्ण करने को कहा गया. दूर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी जिला को थाना, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया.
आयुक्त ने कहा कि दूर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर सभी प्रतिमा पंडाल एवं अखाड़ा-जुलूस के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को सुनिश्चित करने को कहा. कहा कि यथासंभव पंडालों में सीसीटीवी लगाया जाना चाहिए. वहीं प्रतिमा विसर्जन और अखाड़ा जुलूस के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु संभावित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि त्योहार के अवसर पर धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक भावना को आहत करने वाले किसी भी प्रकार की झांकी का प्रदर्शन तथा अश्लील एवं भावना को आहत करने वाले गीत-संगीत बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने मद्य निषेध के तहत लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक एवं अफवाह फैलाने वाले मैसेज भेजने वालों पर सतत निगरानी रखने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक सौरभ कुमार के अलावा पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे.