पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक एवं रजनी चौक के बीच बुधवार की शाम बाइकसवार एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. वह काफी देर तक घटनास्थल पर छटपटाता रहा, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. आधे घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल प्रमोद कुमार सिन्हा है, जो रामनगर केपी मार्केट का निवासी है. उसने बताया कि उसका नेवालाल चौक के आमोद पासवान के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. वह नेवालाल चौक से अपने घर जा रहे थे कि पहले से ही तीन बाइक पर सात लोग सवार घात लगाये बैठे थे. वह जैसे ही बाइक से घटनास्थल पर पहुंचे कि हमलावरों ने आमोद पासवान के कहने पर सूरज सिंह ने सिर पर गोली चलायी. लेकिन गोली सिर के उपर जख्म करते हुए निकल गयी. हमलावरों में सूरज सिंह
, आमोद पासवान, आकाश पासवान, ब्रजेश सिंह, रोहित पासवान शामिल था, जबकि दो को वह नहीं पहचान पाया. सभी लोग नेवालाल चौक की तरफ भाग निकला. भागने के क्रम में एक डिस्कवर बाइक भी हमलावरों की छूट गयी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. प्रमोद ने बताया कि आमोद पासवान ने दो दिन पूर्व जान से मारने की धमकी दी थी और वह शिकायत लेकर मरंगा थाना गया था. लेकिन थाना प्रभारी ने प्रमोद की शिकायत दर्ज नहीं की थी.