पूर्णिया : अवैध तरीके से मिनी ट्रक पर मवेशी ले जा रहे ट्रक को स्थानीय रामबाग के लोगों ने पकड़ कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना बुधवार दोपहर की बतायी जा रही है. ट्रक पर 21 मवेशी लदे थे, जिसे गुलाबबाग के शीशाबाड़ी हाट ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में मवेशी व्यापारी जमुई जिले के चनरदीप निवासी मो इरशाद सहित ट्रक चालक राजेश यादव एवं खलासी योगेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक एवं खलासी सिमरी बख्तियारपुर के निवासी हैं. सदर थाने जब ट्रक पहुंची तो कुल 21 मवेशी में से तीन की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद थाने पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. मामले को शांत करने के लिए तत्काल गायों को देखभाल के लिए कटिहार मोड़ स्थित हीरालाल मंडल के पशुशाला भेज दिया गया.
Advertisement
अवैध तरीके से मवेशी ले जा रहा ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार
पूर्णिया : अवैध तरीके से मिनी ट्रक पर मवेशी ले जा रहे ट्रक को स्थानीय रामबाग के लोगों ने पकड़ कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना बुधवार दोपहर की बतायी जा रही है. ट्रक पर 21 मवेशी लदे थे, जिसे गुलाबबाग के शीशाबाड़ी हाट ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले […]
पुलिस द्वारा मवेशी व्यापारी मो इरशाद सहित चालक व खलासी से गहन पूछताछ की गयी. मौके पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने पहुंच कर मामले की जानकारी लिया. एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि बरामद सभी मवेशी सहरसा के बख्तियारपुर हाट से गुलाबबाग के शीशाबाड़ी हाट लाया जा रहा था. ट्रक के कम जगह में जबरन तरीके से मवेशी को लादा गया था,
लिहाजा तीन की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया जायेगा. शीशाबाड़ी हाट में मवेशी की डिलीवरी किस मवेशी व्यापारी को देनी थी, इसकी जांच की जायेगी. इधर श्रीराम सेवा संघ के संयोजक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मवेशी के खाने हेतु चोकर व दाने की व्यवस्था संघ द्वारा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement