27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे 12 मिनट तक सीमांचल की धरती पर रहे प्रधानमंत्री

सर्वेक्षण. जब तक रहे पीएम अधिकारियों की अटकी रही सांसें पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल की धरती पर दो घंटा 12 मिनट तक रुके. पीएम के आगमन को लेकर दो दिन पहले से ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा था. हालांकि प्रशासन के लिए राहत की बात यह थी कि पीएम का कार्यक्रम अति […]

सर्वेक्षण. जब तक रहे पीएम अधिकारियों की अटकी रही सांसें

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल की धरती पर दो घंटा 12 मिनट तक रुके. पीएम के आगमन को लेकर दो दिन पहले से ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा था. हालांकि प्रशासन के लिए राहत की बात यह थी कि पीएम का कार्यक्रम अति सुरक्षित क्षेत्र चूनापुर एयरपोर्ट के अंदर था. हालांकि एहतियात के तौर पर शहर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.
शनिवार को 12:05 में जब प्रधानमंत्री का विशेष विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली. दो दिनों से हर विभाग के अधिकारी आंकड़ों को एकत्र करने में जुटे थे. ऐसा इसलिए कि पीएम को बाढ़ से हुई क्षति की जानकारी देनी थी. हालांकि सटीक आकलन इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि बाढ़ क्षति को लेकर सर्वे फिलहाल जारी ही है. सुबह छह बजे से ही एयरपोर्ट के अंदर अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया था. पीएम के आने के एक घंटा पूर्व ही मुख्यमंत्री,
उपमुख्यमंत्री व आपदा प्रबंधन मंत्री एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरे. इसके बाद स्थानीय सांसद, विधायक, पूर्व सांसद भी एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम के पहुंचने के पूर्व सीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र का हाल बताया. सीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से बाढ़ पीड़ितों के मदद में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.
सीमांचलवािसयों में जगी आस सबने कहा, अब िफर संवर जायेगी हमारी िजंदगानी
पीएम की 500 करोड़ की रािश देने की घोषणा के बाद से ही िखल उठे लोगों के चेहरे
सर्वेक्षण कर लौट गये पीएम
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हवाई अड्डे के भीतर ही रहा. बावजूद इसके चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे से सदर अस्पताल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों को सेवा में लगाया गया था. सदर अस्पताल के बाहर डाकबंगला चौक, फारबिसगंज मोड़, फोर्ड कंपनी चौक, गिरजा चौक, थाना चौक, मंझली चौक, कालीस्थान चौक, भुटाहा मोड़, बनभाग पुल, चूनापुर मोड़, माता स्थान मोड़, चूनापुर एवं गोवासी जाने वाले सड़कों पर दंडाधिकारी एवं बिहार पुलिस के जवान तैनात दिखे.
जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, पुलिस अंचल निरीक्षक सहित थानाध्यक्षों को प्रधानमंत्री के सुरक्षा कार्य में लगाया गया था. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था की व्यापक तैयारी की योजना तैयार कर ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें