28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागों की कार्यशैली पर बिफरे आयुक्त

पूर्णियाः वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने विभिन्न विभागों के विभागीय पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान असंतुष्ट प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर बिफरे. उन्होंने कहा कि जो हालात हैं इसे ठीक करने के लिए सभी अधिकारी पहले आत्ममंथन […]

पूर्णियाः वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने विभिन्न विभागों के विभागीय पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान असंतुष्ट प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर बिफरे. उन्होंने कहा कि जो हालात हैं इसे ठीक करने के लिए सभी अधिकारी पहले आत्ममंथन करें.

आयुक्त श्री कुमार प्रमंडल मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण और प्रतिवेदन का अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि जो पदाधिकारी आदेशों का अनुपालन नहीं कर पाते हैं उनके विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. आयुक्त ने बारीकी से एक-एक कर सभी विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की. इन विभागों में स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा, निबंधन, वाणिज्य कर, कल्याण, सांख्यिकी, योजना, खनन, पशुपालन, उत्पाद, कृषि, फोरेस्ट आदि शामिल हैं. इस बैठक में वन संरक्षक की अनुपस्थिति पर आयुक्त ने घोर आपत्ति जतायी और उनसे शो-कॉज मांगा.

बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति कार्यालयों में कार्यकाल के दौरान सुनिश्चित कराने का कड़ा निर्देश दिया गया. न्यायालय में चल रहे वाद, कर्मियों को देय सेवोपरांत लाभ, पेंशन आदि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने तथा कार्यालय का आकस्मिक अवकाश पंजी का संधारण कराने का निर्देश दिया गया. गंभीर मामलों में अभियोजन पक्ष की उदासीनता के चलते न्यायालय से मुक्त किये गये आरोपियों के मामले में अपील दायर कर कार्रवाई करने हेतु लोक अभियोजक को निर्देश दिया गया. इस बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी एवं प्रधान सहायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें