अमौरः अमौर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लीला फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के डिलिवरी भान नंबर डब्लू बी 59 ए 8408 से एक लाख तेईस हजार दो सौ नब्बे रुपये बरामद किया. अमौर थाना गेट के समीप वाहन चेकिंग में स्टेटिक मजिस्ट्रेट गोपाल कुमार शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट अमर रजक, थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद, अनि भरत तिवारी आदि शामिल थे.
बताया गया डिलिवरी भान रौटा से रायगंज जा रही थी. वाहन चालक निताई बर्मा के झोला में रुपया रखा था. रुपया जब्त कर मामला दर्ज करने की बात बतायी गयी. ड्राइवर श्री वर्मा ने बताया कि रौटा से डिलिवरी का पेमेंट लेकर वह रायगंज जा रहा था. इसी दौरान वाहन चेकिंग के दौरान रुपया जब्त किया गया. स्टेटिक मजिस्ट्रेट गोपाल कुमार शर्मा ने बताया कि रुपये की वस्तुस्थिति दिखाने के बाद सही पाये जाने पर रुपया वापस किया जायेगा.