पूर्णिया : जीएसटी से बढ़ी कारोबारियों की बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहली जुलाई से देश भर में लागू वस्तु सेवा कर को समझने और उसकी प्रक्रिया अपनाने की मुकम्मल व्यवस्था अभी हुई नहीं है कि अब रिटर्न दाखिल करने को लेकर कारोबारियों की बेचैनी बढ़ गयी है और माथे पर लकीर गहराने लगा है.
Advertisement
पहले समझने की परेशानी, अब रिटर्न का टेंशन जीएसटी
पूर्णिया : जीएसटी से बढ़ी कारोबारियों की बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहली जुलाई से देश भर में लागू वस्तु सेवा कर को समझने और उसकी प्रक्रिया अपनाने की मुकम्मल व्यवस्था अभी हुई नहीं है कि अब रिटर्न दाखिल करने को लेकर कारोबारियों की बेचैनी बढ़ गयी है और माथे पर […]
उपलब्ध जानकारी अनुसार जीएसटी से जुड़े कारोबारियों को अगले 10 अगस्त को जीटीआर वन रिटर्न यानि पहला रिटर्न दाखिल करना है, दूसरा 15 अगस्त और तीसरा 20 अगस्त को. लिहाजा 10 अगस्त को दाखिल होने वाले पहले रिटर्न में अब महज 13 दिन ही बांकी है और अब तक विभागीय वेबसाइट के साइट पर रिटर्न एक्सल सीट अपलोड नहीं हो पाया है.
यही कारोबारियों की बेचैनी की बड़ी वजह बनी है. हालांकि इसके अलावा भी कई और वजह हैं, जिसके कारण कारोबारी एक पखवारा पहले से ही कारोबार सुस्त कर रिटर्न की तैयारी में जुट गये हैं.
जानकारी का अभाव भी है टेंशन की वजह : जीएसटी को लेकर बाजार और कारोबारियों में अभी पूर्ण जानकारी का नहीं होना संशय के बादलों को छंटने से रोक रहा है. इसकी एक बड़ी वजह शैक्षणिक कमी और शहर में चार्टड एकाउंटेंट, अधिवक्ता एवं एकाउंटेंट की कमी भी है. जिसके कारण कारोबारी एक तो कारोबारी रफ्तार को बढ़ा नहीं रहे हैं, वहीं रिटर्न को लेकर भी संशय का भय उन्हें बेचैन कर रहा है.
रिटर्न दाखिल करने को लेकर तैयारी में जुटे हैं डीलर : जीएसटी के प्रथम रिटर्न को लेकर वैसे डीलर व कारोबारी जिन्होंने जीएसटी पर कार्य जुलाई माह में शुरू कर दिया है, वो अब रिटर्न दाखिल करने की तैयारी में जुट गये हैं. बाजार थोड़ा सुस्त दिखने लगा है. बताया जाता है कि जीएसटी को लेकर महीने भर तक जानकारी इकट्ठा करने के बाद अब कारोबारी रिटर्न की प्रक्रिया और ऑनलाइन रिटर्न भरने को लेकर पूर्ण जानकारी प्राप्त करने में जुटे हैं.
वेबसाइट पर नहीं है एक्सल शीट, बढ़ रही है परेशानी
एक तरफ जहां जीएसटी रजिस्टर्ड डीलरों के जरूरत के लिहाज से शहर में सीए एवं एकाउंटेंट उपलब्ध नहीं है, वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने हेतु विभागीय वेबसाइट पर रिटर्न एक्सल सीट अपलोड नहीं होने के कारण कारोबारी से लेकर रिटर्न वर्क से जुड़े सभी परेशान हैं. जानकारों के अनुसार ऑनलाइन रिटर्न के लिए एक्सल सीट का होना जरूरी है. इसके नहीं अपलोड रहने से ससमय रिटर्न दाखिल करने में देरी का भय भी व्यापारियों को सताने लगा है.
इंट्री को लेकर भी बना हुआ है संशय
जीएसटी से जुड़े कारोबारियों की एक बड़ी समस्या यह भी है कि रजिस्टर्ड डीलर को छोड़ कैसे सेल को रिटर्न में एक साथ दिखाना है या अलग-अलग इस विषय पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा कैसे सेल में कितने का इनवाइस काटना है, इस विंदु पर भी कारोबारी अभी पूरी तरह क्लियर जानकारी नहीं प्राप्त होने से संशय की स्थिति में हैं. अब सवाल यह है कि आखिर कैसे इतने सारे परेशानियों के बीच पहला रिटर्न महज 13 दिन बाद दाखिल होगा? इसको लेकर कारोबारी परेशान हैं. इनकी समस्या के समाधान के लिए अब तक कोई खास पहल किसी भी स्तर से नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement