असरगंज : बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है के नारों के साथ गंगा धाम से बाबा धाम के लिए पैदल कांवरियों का जनसैलाब कांवरिया पथ पर अनवरत चलना जारी है. गुरुवार की सुबह से शाम तक कांवरिया पथ केसरिया वस्त्रधारी कांवरियों पटा रहता है. सुबह से लगातार हो रही थी मुझे बारिश में कांवरिया बारिश का आनंद लेते हुए अपने महाकुंभ की सफलता को लेकर आगे बढ़ते चले जा रहे है. कांवरियों के बढ़ते सैलाब के आगे खोया-पाया सूचना केंद्रों की संख्या कम पड़ रही है.
भूले भटके कांवरियों का सूचना प्रसारण केंद्र में देवी-देवताओं के नाम पर चंदा मांगा जा रहा है तथा खान-पान के बड़े होटल ही सहारा बना हुआ है. बाबा भोलेनाथ के सहारे कांवरिया तीर्थ यात्रियों की पदयात्रा हो रही है. पथ और जगह-जगह जिला प्रशासन मुंगेर द्वारा आवश्यक सेवाओं के लिए मोबाइल नंबर का होर्डिंग लगा हुआ है. लेकिन ऐसी कोई भी सेवा उपयोग में नहीं आ रही है. यूपी के कांवरिया दिनेश हरिओम, बनारस के गंगा प्रसाद सियाशरण ने बताया कि सरकारी मोबाइल नंबर लगता ही नहीं है. कभी स्विच ऑफ तो कभी नेटवर्क व्यस्त आता है. कभी रिंग बजता है, पर जवाब नहीं मिलता है.