Advertisement
पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की मौत के बाद हंगामा, रोड जाम
मरम्मती के लिए पोल पर चढ़े थे कुंदन कुमार पूर्णिया : सरकारी बिजली मिस्त्री कुंदन कुमार की पोल पर चढ़ कर बिजली मरम्मती करने के दौरान हुई मौत के बाद उनके परिजनों व स्थानीय लोगों ने बिजली कॉलोनी चौक पर जम कर हंगामा किया. एंबुलेंस पर रखे शव के साथ सड़क को जाम कर विद्युत […]
मरम्मती के लिए पोल पर चढ़े थे कुंदन कुमार
पूर्णिया : सरकारी बिजली मिस्त्री कुंदन कुमार की पोल पर चढ़ कर बिजली मरम्मती करने के दौरान हुई मौत के बाद उनके परिजनों व स्थानीय लोगों ने बिजली कॉलोनी चौक पर जम कर हंगामा किया. एंबुलेंस पर रखे शव के साथ सड़क को जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गयी और टायर जला कर तीन घंटे से अधिक समय तक एनएच-31 को जाम रखा.
लोगों के आक्रोशित तेवर को देख कर विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मी आवास छोड़ कर फरार हो गये. बाद में सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया, लेकिन शव को एंबुलेंस में रख कर कार्यपालक अभियंता के आवास के सामने परिजन बैठे हुए रहे.
लापरवाही के कारण गयी जान : कुंदन की मौत मंगलवार को दिन में शास्त्री चौक पर उस समय हो गयी, जब वह बिजली की मरम्मत के लिए पोल पर चढ़े हुए थे. इसी दौरान तार में करंट प्रवाहित हो गया और पोल पर ही उसकी मौत हो गयी.
परिजनों का कहना है कि घटनास्थल पर साथ में कनीय अभियंता भी मौजूद थे और विभाग को पता था कि पोल पर चढ़ कर मरम्मत की जा रही है, बावजूद विद्युत प्रवाहित किया गया. जाहिर है कि विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली मिस्त्री की मौत हुई है. परिजन चार लाख रुपये मुआवजा और मृतक के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी की मांग के साथ-साथ विद्युत विभाग के दोषी कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
लोगों के गुस्सा को शांत करने के लिए एसडीएम ने कार्यपालक अभियंता से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे कार्यालय से अनुपस्थित थे और आवास में भी नहीं पाये गये. सांसद संतोष कुशवाहा के समर्थक जवाहर यादव अपने काफिले के साथ पहुंचे और आक्राेशित लोगों को समझाया-बुझाया. बाद में एसडीएम के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. लेकिन समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजन लाश के साथ कार्यपालक अभियंता के आवास के सामने डटे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement