Advertisement
गुल रही आधे शहर की बिजली
परेशानी. गिरजा चौक के पास ट्रक की ठोकर से बिजली पोल क्षतिग्रस्त मंगलवार की अहले सुबह एक अज्ञात ट्रक की ठोकर से गिरजा चौक स्थित बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. विद्युत आपूर्ति बाधित होने से एक दर्जन मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई. आपर्ति बाधित शहरी फीडर […]
परेशानी. गिरजा चौक के पास ट्रक की ठोकर से बिजली पोल क्षतिग्रस्त
मंगलवार की अहले सुबह एक अज्ञात ट्रक की ठोकर से गिरजा चौक स्थित बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. विद्युत आपूर्ति बाधित होने से एक दर्जन मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई. आपर्ति बाधित शहरी फीडर वन के मोहल्ले के लोगों को पानी के लिए भी भटकना पड़ा.
पूर्णिया : गिरजा चौक स्थित बिजली पोल के क्षतिग्रस्त होने से मुख्य रूप से शहरी फीडर वन के अंतर्गत क्षेत्रों में विद्युत सेवा बाधित हो गयी. जिनमें थाना चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, कॉलेज चौक, रेणु नगर, हवाई अड्डा, संत कबीर नगर, कोर्ट स्टेशन, जनता चौक, प्रभात कॉलोनी, श्रीनगर हाता, भूतनाथ मंदिर, गिरजा चौक आदि मुहल्ले में मंगलवार सुबह 04 बजे से बिजली सेवा पूरी तरह ठप हो गयी. इसके बाद वक्त बीतने के साथ बिजली के अभाव में लोगों की परेशानियां भी बढ़ती चली गयी.
02 बजे दिन से हुआ काम शुरू
बिजली सेवा ठप होने के 10 घंटे बाद अर्थात 02 बजे दिन से विभाग के लाइन मेन व मानव बल द्वारा मरम्मती कार्य आरंभ किया गया. इस दौरान गिरजा चौक पर धीमी गति से बिजली के पोल खड़ा करने का कार्य किया जा रहा था. विभाग के अधिकारी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं देखे गये.
कार्य करने वाले मानव बलों ने बताया कि ट्रेंड मिस्त्री के बगैर कार्य संपन्न कराना संभव नहीं है. इधर विभाग के नवपदस्थापित कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरजा चौक के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. पोल के क्षतिग्रस्त हो जाने से कई क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं, जिन्हें दुरूस्त किया जा रहा है.
उन्होंने दावे के साथ कहा कि देर संध्या तक प्रभावित क्षेत्रों की बिजली सेवा बहाल कर दी जायेगी.
बिजली मिस्त्री की मौत के कारण बढ़ी परेशानी
बिजली सेवा बहाल करने को लेकर प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मती का कार्य चल रहा था. इस क्रम में भोला शास्त्री चौक के निकट 1100 विद्युत तार के पोल पर चढ़ कर कुंदन कुमार नामक का एक मिस्त्री मरम्मती कार्य में जुटा हुआ था.
इसी दौरान अचानक बिजली प्रवाहित हो जाने की वजह से बिजली मिस्त्री की मौत तत्काल पोल पर ही हो गयी. बिजली मिस्त्री की मौत के कारण हंगामा शुरू हो गया. परिजन कार्यपालक अभियंता के विरोध में नारेबाजी करने लगे. यही कारण रहा कि आपूर्ति देर शाम तक बहाल नहीं हो पायी और लोग अंधेरे में रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement