प्रेमी को फलका पुलिस ने कराया मुक्त,फलका पीएचसी में चल रहा है इलाज
Advertisement
प्रेमी को रस्सी से खूंटे में बांध जमकर पीटा
प्रेमी को फलका पुलिस ने कराया मुक्त,फलका पीएचसी में चल रहा है इलाज फलका : एक प्रेमी को उस वक्त महंगा पड़ गया,जब प्रेमिका से मिलने उनके घर आ धमका. पीड़ित परिजन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेमी को रस्सी से बांध कर खूंटे में बांध कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में स्थानीय पुलिस पहुंचकर […]
फलका : एक प्रेमी को उस वक्त महंगा पड़ गया,जब प्रेमिका से मिलने उनके घर आ धमका. पीड़ित परिजन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेमी को रस्सी से बांध कर खूंटे में बांध कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में स्थानीय पुलिस पहुंचकर काफी मसक्कत के बाद प्रेमी को मुक्त करवाया. गंभीर रूप से जख्मी प्रेमी का इलाज फलका पीएचसी में चल रहा है .रविवार को फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा हाट टोला समीप रात आठ बजे घटी है. बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार के प्रफुल चौधरी उर्फ बाबुल अपनी शादी शुदा प्रेमिका से मिलने 13 किलोमीटर दूर मोरसंडा हाट टोला पहुंचकर प्रेमिका के कमरे तक पहुच गया था.
इसी बीच प्रेमिका के पति आ पहुंचा फिर होना क्या था. प्रेमी भागने लगा, फिर पति सहित ग्रामीणों ने प्रेमी को खदेड़ कर पकड़ लिया और रस्सी से खूंटे में बांधकर अधमड़ा कर दिया. बाद में कुछ लोगों इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर फलका पुलिस ने काफी मुस्कत के बाद प्रेमी को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त करवाया.बाद में गंभीर रूप से जख्मी प्रेमी को इलाज हेतु फलका पीएचसी में भर्ती करवाया. प्रेमी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से प्रेम चल रहा था. आज कई बार फ़ोन कर प्रेमिका ही उन्हें मोरसंडा गांव बुलाया था. बहरहाल यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement