31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से 10 लाख की चोरी

तीन मई से बंद था मकान, इलाज के लिए गये थे कोलकाता 250 ग्राम सोना एवं 450 ग्राम चांदी के जेवर सहित 2.65 लाख नकदी की हुई चोरी पूर्णिया : केहाट थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले में चोरों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने सोने-चांदी के जेवर व नकदी […]

तीन मई से बंद था मकान, इलाज के लिए गये थे कोलकाता

250 ग्राम सोना एवं 450 ग्राम चांदी के जेवर सहित 2.65 लाख नकदी की हुई चोरी
पूर्णिया : केहाट थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले में चोरों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने सोने-चांदी के जेवर व नकदी सहित लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी वैद्यनाथ मंडल 30 मई से इलाज के लिए पुत्र के पास कोलकाता गये हुए हैं. घटना की सूचना रिटायर्ड बैंक मैनेजर के साला गणेश्वर प्रसाद सिंह ने उन्हें मंगलवार को दी. सूचना मिलते ही वैद्यनाथ मंडल अपने पुत्र उत्तम मंडल के साथ बुधवार को पूर्णिया पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया. गृहस्वामी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
मामा को दी थी जिम्मेदारी :
गृहस्वामी के पुत्र उत्तम मंडल ने बताया कि उनके पिता मामा गणेश्वर प्रसाद सिंह जो गांधीनगर में ही रहते हैं, उनको घर देखते रहने की जिम्मेवारी सौंप कर
रिटायर्ड बैंक मैनेजर…
कोलकाता गये थे. चोरों ने बाउंड्रीवाल फांद कर बरामदे के ग्रील का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और दो मंजिले घर के सभी कमरों का ताला तोड़ कर कमरे में रखे आलमीरा का लॉक भी तोड़ दिया. घर के सभी सामान को बिखेर दिया और आलमीरा में रखे सोने के 250 ग्राम व चांदी के 450 ग्राम वजन के जेवर व कुल 02 लाख 65 हजार 700 रुपये नकद को चुरा लिया. उन्होंने बताया कि घर में रखे सभी सोने-चांदी के जेवर चार भाई की पत्नी, बहन व उनकी मां के थे.
एक ही रात तीन दुकानों में चोरी का असफल प्रयास
वहीं सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार स्थित डीलक्स होटल के निकट बुधवार की देर रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देना चाहा, लेकिन मुख्य सड़क पर दुकान होने के कारण चोर चोरी करने में असफल रहे. पुस्तक केंद्र के नरेश प्रसाद सिंह, फोटो फ्रेमिंग दुकानदार कामेश्वर प्रसाद व पान दुकानदार सुधीर साह ने बताया कि चोरी की घटना होते-होते बच गयी. पान दुकान व फोटो फ्रेमिंग दुकान के अंदर चोरों ने प्रवेश कर कुछ नहीं लिया, जबकि पुस्तक केंद्र के दूसरे शटर को तोड़ने में चोर असफल रहे. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें