पूर्णियाः शहर के गिरजा चौक स्थित राजेंद्र बाल उद्यान में दो अप्रैल को होने वाले आदिवासियों का महापर्व सरहुल पूजा की तैयारी जोरों पर है. जिले के सभी गांव एवं कसबों से आदिवासी कार्यकर्ता अपने महापर्व की तैयारी में जुटे हैं एवं पूजा के महत्व एवं विशेषता को लोगों को बता रहे हैं.
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष विजय उरांव ने बताया कि उक्त तिथि को होने वाले पूजा महोत्सव को लेकर हमारे कार्यकर्ता महान पारंपरिक धार्मिक संस्कृति क ो रखने हेतु लोगों को पूजा स्थल पर पहुंचने का संवाद दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि समारोह में दर्जनों की संख्या में करमा नृत्य मंडली के राज्य के कोने-कोने से आमंत्रित किया गया है. सभी नृत्य मंडली के बीच प्रतियोगिता भी करायी जायेगी.