पूर्णिया : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध कराये गये ऋण के भुगतान के लिए शुभ अवसर प्रदान कर रहा है, जिन लोगों ने बैंक से ऋण लिया है. किसी कारण से उनके व्यवसाय आदि में रुकावट आयी तथा वे ऋण का ससमय भुगतान नहीं कर सके हों, तो उनके लिए एकमुश्त ऋण भुगतान करने और इसके साथ भारी छूट प्राप्त करने का मौका आया है. उक्त बातें भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक सलील चौधरी ने गुरुवार को शाखा परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि 08 जुलाई को व्यवहार न्यायालय, पूर्णिया तथा अनुमंडल कोर्ट बायसी,
बनमनखी व धमदाहा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर लाभ उठाने के लिए खाताधारक ऋण जमा करने के लिए बैंक से संपर्क करें. पूरा रुपया जमा करने पर उन्हें अधिकतम 50 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है. ऋण समाधान योजना 2017-18 के तहत एक वर्ष या उससे अधिक पुराने सभी खंड के ऋण खातों पर अधिकतम 50 प्रतिशत तक की भारी छूट मिल सकती है. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 08 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 04 बजे शाम तक किया जायेगा. पुराने ऋणी इसका लाभ उठा कर भविष्य में नये ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं.