23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम के पेड़ से वाहन टकराया स्टेयरिंग में फंसे चालक

रूपौली : कुरसेला-रूपौली स्टेट हाइवे 65 पर कुरसेला की ओर से आ रआ मालवाहक डीसीएम वाहन एक आम के पेड़ से टकरा गया. घटना पूर्णिया-कटिहार सीमा पर घटी बतायी जाती है. इस घटना में चालक बुरी तरह पेड़ और स्टेयरिंग के बीच फंस गया. उसके साथ मालिक भी दब गया. बाद में चालक एवं मालिक […]

रूपौली : कुरसेला-रूपौली स्टेट हाइवे 65 पर कुरसेला की ओर से आ रआ मालवाहक डीसीएम वाहन एक आम के पेड़ से टकरा गया. घटना पूर्णिया-कटिहार सीमा पर घटी बतायी जाती है. इस घटना में चालक बुरी तरह पेड़ और स्टेयरिंग के बीच फंस गया. उसके साथ मालिक भी दब गया. बाद में चालक एवं मालिक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए भेजवाया गया. इस घटना से इलाके में काफी खलबली मच गयी.

घायल चालक का नाम मो शमद एवं गाड़ी मालिक का नाम राजेश मंडल बताया जाता है. दोनों रूपौली प्रखंड के नाथपुर के बताये जाते हैं. कहा जा रहा है कि चालक को झपकी आ रही थी. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधा आम के पेड़ से टकरायी. लोग बता रहे हैं कि जिस समय की यह घटना है उस समय रोड पूरा खाली था. लोग अंदाज कर रहे हैं कि जब रोड खाली था तो निश्चित ही चालक को झपकी आ गयी होगी और वाहन अनियंत्रित हो गयी.
इस घटना में चालक स्टेयरिंग एवं पेड़ के बीच करीब आधे घंटे तक दबा रहा. ग्रामीणों की मदद से दोनों को रूपौली रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चालक की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं गाड़ी मालिक राजेश का इलाज रूपौली रेफरल अस्पताल में ही चल रहा है. वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उक्त वाहन पर माल लोड था. जिसे कुरसेला में खाली करने के बाद चालक एवं मालिक घर की ओर आ रहे थे. इधर इस घटना की खबर सुनकर पूरा नाथपुर गांव रूपौली रेफरल अस्पताल में उमड़ गया. टीकापट्टी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
धरने पर बैठी नवविवाहिता
लड़की को भगा कर की शादी, अब ससुराल वालों का इनकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें