पूर्णिया : लोगों में ट्रैफिक सेंस का अभाव कहें या फिर परिवहन विभाग की उदासीनता, सरेआम परिवहन नियमों की सड़क पर धज्जियां उड़ायी जा रही है. यह हाल जिला मुख्यालय का है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति की सहज ही कल्पना की जा सकती है. बाइक हो या ऑटो, हर जगह ट्रिपल लोडिंग का नजारा देखने को मिलता है. ऑटो चालकों द्वारा ड्राइविंग सीट पर अपने अलावा तीन से चार सवारी को बैठाना आम बात है. वहीं बाइकों पर ट्रिपल लोडिंग भी फैशन का रूप लेता जा रहा है.
हैरानी की बात यह है कि बाइक चालक महिलाओं के साथ भी ट्रिपल लोडिंग में गुरेज नहीं करते हैं. यह सब कुछ ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के आंखों के सामने हो रहा है. परिवहन नियमों की अवहेलना को हमारे छायाकार राजकिशोर गुप्ता ने अपने कमरे में कैद किया है.