पूर्णियाः कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को मतगणना के दिन अहले सुबह से सारे मतगणना कर्मी पहुंच गये थे. ठीक आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होनी थी. सिर्फ बक्सा और बंडल सजाने में ही लगभग आधा दिन गुजर गया. हालांकि जब मतगणना शुरू हुई तो युद्ध स्तर पर परिणाम भी आने लगे.
भाजपा प्रत्याशी डा एनके यादव के पहले चरण में ही बढ़त बन गयी. लगातार तीन चक्र तक उनकी बढ़त अप्रत्याशित रही जबकि चौथे चरण के अंत में थोड़ा धीमा हो गया. अचानक डा यादव के समर्थकों के चेहरे पर थोड़ा विस्मय हुआ मगर पांचवें चरण के परिणाम ने उनकी बल्ले-बल्ले कर दी. कॉलेज परिसर के बाहर जयघोष के नारे लगने लगे. उनके समर्थक उन्हें गोद में उठाने लगे तो कईयों ने माथे पर उठा लिया.