मनरेगा भवन परिसर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
Advertisement
मंच पर ही भिड़े मंत्री-सांसद सभा में हंगामा, भगदड़
मनरेगा भवन परिसर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शिलान्यास समारोह का था आयोजन अमौर(पूर्णिया) : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आयोजित शिलान्यास समारोह में मंच पर ही उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान और किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी […]
के तहत शिलान्यास समारोह का था आयोजन
अमौर(पूर्णिया) : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आयोजित शिलान्यास समारोह में मंच पर ही उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान और किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी विकास के सवाल पर एक दूसरे से भिड़ गये. पहले मंत्री श्री मस्तान ने सांसद पर अमौर प्रखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया तो मंच पर ही मौजूद सांसद ने इसका जवाब भी दिया.
इसके बाद सभा में मंत्री और सांसद के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गये और हंगामा करने लगे. अंतत: पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और समारोह का भी समापन हो गया. गौरतलब है कि मंत्री और सांसद दोनों ही सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के सदस्य हैं.
मंत्री ने लगाये सांसद पर गंभीर आरोप
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री मस्तान ने सांसद श्री काशमी के खिलाफ मोरचा खोलते हुए कहा कि सांसद हमेशा से अमौर के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे हैं. जबकि यहां की जनता ने उन्हें अपार मतों से विजयी बनाया था. अन्य प्रखंडों की तुलना में यहां विकास की योजनाएं कम दी गयी.
उन्होंने यहां तक कहा कि कुछ बिचौलियों को साथ रख कर यहां के विकास को बाधित किया जा रहा है.
मंच पर ही…
उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि 18 लाख रुपये मूल्य से लालटोली जानेवाली सड़क में कल्वर्ट का निर्माण किया गया, जिसमें गुणवत्ता की पूरी तरह उपेक्षा की गयी. उन्होंने और भी कुछ आरोप लगाये.
सांसद ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
मंत्री के आरोपों का जवाब देने के लिए सांसद श्री काशमी भी मंच पर खड़े हो गये. उन्होंने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उपेक्षा का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि पहले 12 सड़क इस क्षेत्र को दिया गया और आज 20 सड़कों का शिलान्यास किया जा रहा है. इसके अलावा इच्छामती धार पर पुल निर्माण आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमेशा विकास को तरजीह दिया है और बिना किसी भेदभाव के पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य को जमीनी स्तर पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं.
आपस में ही भिड़ गये कार्यकर्ता
सांसद की सफाई सुनते ही मंत्री मस्तान आपे से बाहर हो गये. उन्होंने एक बार फिर सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी योजनाओं में बंदरबांट होती है. इससे पहले भी उन्होंने रूईधासा मैदान में यही सवाल उठाया था तो जवाब नहीं दिया गया था. मंत्री के तेवर को देखते हुए सांसद और मंत्री के समर्थक आपस में भिड़ गये. हाथापाई पर दोनों के समर्थक उतर आये. इसके बाद सभा स्थल पर भगदड़ मच गयी. पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया. बाद में सांसद श्री काशमी ने पूरे प्रकरण के संदर्भ में कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर मंत्री श्री मस्तान की काफी इज्जत करते हैं, लिहाजा इस मामले में कोई भी टिका-टिप्पणी नहीं करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement