पूर्णियाः जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि इन सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें दो घायलों को गंभीर अवस्था में स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार के विद्यार्थी चौक के पास ट्रक व टेंपो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. इस घटना में टेंपो चालक गुडं मिलकी बंगाली टोला निवासी चगदेव चंद्र दास के शेष पेज 15 पर
सड़क हादसों में..पुत्र मुकेश कुमार दास व एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी जबकि कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापूर निवासी मो रज्जाक की पत्नी बीबी रौशन आरा (30 वर्ष) व पुत्री चानो बानो (दो वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया. उक्त टेंपो गेड़ाबाड़ी से पूर्णिया आ रहा था. हरदा के विद्यार्थी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यार्थी चौक के पास एनएच-31 क ो जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ मृतकों को मुआवजा देने व स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे. बाद में सदर एसडीओ हिमांशु शर्मा व डीएसपी मनोज कुमार के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोगों ने जाम को समाप्त किया.
अनियंत्रित हो गया था ट्रैक्टर
दूसरी घटना बायसी थाना क्षेत्र की है. बायसी के परमान पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अगला पहिया फटने से अनियंत्रित होकर टेंपो को टक्कर मार दी. इससे टेंपो पर सवार अमौर थाना क्षेत्र के खरैया गांव निवासी मो महमूद अंसारी के पुत्र मो कादिर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि इस घटना में डगरूआ थाना क्षेत्र के महथौर गांव निवासी मो मुजिब के पुत्र मजहर(12 वर्ष), बायसी थाना क्षेत्र के हरेरामपुर गांव निवासी भोला ठाकुर की पत्नी ललिता देवी(50 वर्ष) व पुत्र मनोज कुमार(30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को स्थानीय बायसी पीएचसी इलाज के लिए लाया गया. घटना के बाबत मृतक कादिर के परिजनों ने बताया कि कादिर दिल्ली से मजदूरी करके घर वापस लौट रहा था. विदित हो कि 12 मार्च को हरदा के गंगेली चौक के पास कक्षा नौवीं क ी छात्र प्रीति कुमारी को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया था जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने उक्त बस को आग के हवाले कर दिया था.