31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

बायसी/रानीपतरा : बायसी, रानीपतरा व जलालगढ़ में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर है. जलालगढ़ रोड पर देर शाम एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दूसरी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. […]

बायसी/रानीपतरा : बायसी, रानीपतरा व जलालगढ़ में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर है. जलालगढ़ रोड पर देर शाम एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दूसरी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका जलालगढ़ के अहिलगांव की रहनेवाली है.

बायसी थाना क्षेत्र के एनएच भोरापुल के पास बाइक और टैंकर की टक्कर में बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार टैंकर पूर्णिया की ओर दो बजे दिन में जा रहा था. सामने से एक बाइक आकर भोरापुल के पास टकरा गयी. बाइक पर सवार महिला सेबी खातून की मौके पर ही मौत हो गयी. सेबी खातून बाइक चला रहे चिराग अली की मौसी थी. चिराग अली को गंभीर चोट लगी है. उसे बायसी पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी लायी.
प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया सदर भेज दिया गया. बताया जाता है कि चिराग अली अपने घर डगरूआ प्रखंड के काठौल से दशपत्तर गया और वहां से वह अपनी मौसी सेबी खातून को लेकर इलाज कराने बायसी जा रहा था. रास्ते में ही यह घटना हो गयी. सेबी खातून पति कैलू दशपत्तर गांव चांपी पंचायत डगरूआ प्रखंड की रहने वाली थी. बायसी पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है.
रानीपतरा प्रतिनिधि के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे बुधवार की शाम में सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये थे. बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई थी. इसमे रौतारा पिपरा निवासी स्वर्गीय सुखदेव यादव के 23 वर्ष पुत्र उदय चंद्र यादव की स्थिति चिंताजनक थी. सदर अस्पताल से उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया था. देर रात सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को सुबह में मृतक उदय चंद्र यादव के शव को धनगामा लाया गया जिससे मातम का माहौल छा गया.
वहीं एक अन्य घटना में केनगर थाना के बनभाग पुल के समीप गुररुवार को ऑटो पलटने से कटिहार जिला के सनौली निवासी सरला देवी घायल हो गयी. ऑटो पूर्णिया की ओर जा रहा था. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ऑटो छोड़ कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें