127 लीटर विदेशी व 26 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद
Advertisement
पूर्णिया में शराब के खिलाफ छापेमारी जारी
127 लीटर विदेशी व 26 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद कार, बाइक व साइकिल जब्त मधुबनी टीओपी के शांतिनगर का बबन झा है सप्लायर पूर्णिया :मद्य निषेध अभियान को लेकर पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मंगलवार को शराब कारोबार के नौ सरगना की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को भी इस अभियान […]
कार, बाइक व साइकिल जब्त
मधुबनी टीओपी के शांतिनगर का बबन झा है सप्लायर
पूर्णिया :मद्य निषेध अभियान को लेकर पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मंगलवार को शराब कारोबार के नौ सरगना की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को भी इस अभियान में पुलिस को अहम सफलता मिली है. ऐसे नौ लोगों को पकड़ा गया, जो बड़ी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे. इनमें मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के शांतिनगर से शराब के मुख्य सप्लायर बबन झा को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया.
बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के 06 शराब वितरकों को पकड़ा गया, जिनमें बनमनखी थाना के मवेशी हाट के मनोज झा एवं जीवछपुर के विजय हांसदा, बीकोठी थाना के चहबच्चा के संतोष शर्मा, सहायक खजांची थाना के सुदीन चौक के विजय चौधरी, अररिया जिला अंतर्गत रानीगंज थाना के बेलसारा के नुनूलाल शर्मा एवं छट्टू शर्मा शामिल है. इसके अलावा 05 लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया.
इनमें मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़िया निवासी राहुल कुमार, बबलू यादव, रघुनंदन यादव, तरूण पासवान एवं कटिहार जिला अंतर्गत फलका थाना के रहटा कबहू निवासी गोपाल पासवान शामिल है. इस मामले में पुलिस द्वारा मरंगा थाना के पावरग्रिड में रहने वाले शुभम चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मरंगा थानाध्यक्ष द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को चकमा देकर भाग
दूसरे दिन सात…
रही एक कार (बीआर11क्यू-3717) को लगभग 05 किलोमीटर तक पीछा करते हुए फुटानी चौक के निकट घेराबंदी कर रोका गया. कार की तलाशी में 152 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. बताया कि शराब कारोबारी बंगाल से शराब कार में छुपा कर ला रहा था. बताया कि लगातार पुलिस को दूसरे दिन भी शराब कारोबारियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के इस कार्रवाई से कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है.
शराबियों से मिल रहा कारोबारियों का सुराग : एसपी ने बताया कि पुलिस को लगातार दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस अब शराब पीकर पकड़ाये लोगों से शराब कारोबारियों की जानकारी ले रही है. पकड़ाने वाले शराबी के निशानदेही के बाद होम डिलिवरी करने वालों को पकड़ा गया. जिसके निशानदेही पर भंडारण करने वालों को पकड़ा और उसके जानकारी पर सप्लायरों को पकड़ा गया है. शराब कारोबारियों को पकड़ने में ऐसे प्रयोग में सफलता मिली है. यही वजह है कि शराब कारोबार का सबसे बड़ा सरगना गौंडा चौक का देवा सिंह मंगलवार को पकड़ा गया. गुलाबबाग पोलोग्राम का प्रकाश साह जो शराब का भंडारण का काम करता था कि गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर देवा सिंह को गिरफ्तार किया गया.
छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी : छापेमारी अभियान में बनमनखी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह, मीरगंज थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार, रघुवंशनगर ओपी अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता, सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी, मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, अवर निरीक्षक वरूण कुमार झा, शंकर मिश्रा एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement