पूर्णिया : केहाट पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को टैक्सी स्टैंड के निकट एक इंडिका कार से 78 लीटर विदेशी शराब बरामद कर कार चालक मुजफ्फरपुर निवासी जयंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. केहाट पुलिस को देख कर कार चालक घबरा गया और टैक्सी स्टैंड के मुख्य सड़क को छोड़ कर बहुमंजिला मार्केट जाने वाली […]
पूर्णिया : केहाट पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को टैक्सी स्टैंड के निकट एक इंडिका कार से 78 लीटर विदेशी शराब बरामद कर कार चालक मुजफ्फरपुर निवासी जयंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. केहाट पुलिस को देख कर कार चालक घबरा गया और टैक्सी स्टैंड के मुख्य सड़क को छोड़ कर बहुमंजिला मार्केट जाने वाली रोड की ओर मुड़ गया.
इस दौरान सड़क किनारे गैराज में मरम्मती के लिए खड़ा बाइक को ठोकर मार दिया. कार का पीछा कर रही पुलिस द्वारा चालक को पकड़ कर कार की तलाशी ली गयी और कार की डिक्की से 78 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष केके दिवाकर एवं अवर निरीक्षक
केहाट पुलिस ने…
संतोष कुमार निराला इस कार्रवाई में स्वयं मौजूद थे. थानाध्यक्ष श्री दिवाकर ने बताया कि बरामद शराब में 30 लीटर केन वीयर भी है. चालक जयंत ने बताया कि कटिहार जिला के कोढ़ा थाना अंतर्गत मूसापुर निवासी इमरान एवं परवेज द्वारा दालकोला से शराब खरीद कर कार में रखा गया था. उक्त दोनों कार के आगे-आगे बाइक से चल रहा था. चालक ने बताया कि इमरान का भाई शाहनवाज मुजफ्फरपुर में रहता है. उसी ने इमरान की कार चलाने उसे मूसापुर भेजा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और शराब कारोबारी इमरान व परवेज की तलाश प्रारंभ कर दी गयी है.